बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना, नीली क्रांति समेकित विकास एवं मत्स्य पालन की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई समीक्षात्मक बैठक

 बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना, नीली क्रांति समेकित विकास एवं मत्स्य पालन की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई समीक्षात्मक बैठक


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


मनरेगा योजना अंतर्गत सभी अपूर्ण  योजनाओं यथा 1st, 2nd, 3rd जो भी योजना पूर्ण नहीं की गई है, उसको अविलंब पूर्ण करने का दिया गया निर्देश

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अप्रैल, 2022 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति 01 के माध्यम से दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि सोमवार दिनांक 18 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी समस्तीपुर की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली मिशन, हर खेत को पानी राजकीय नलकूप योजना बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना नीली क्रांति समेकित विकास एवं मत्स्य पालन की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई।


उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा, कार्यपालक अभियंता मनरेगा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग एम0आई0एस0 पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी के निम्नलिखित निर्देश दिये गये।


01. कार्यालय द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन और एमआईएस पोर्टल पर अंकित प्रतिवेदन दोनों में अंतर आ रहा है इस हेतु विभाग से संपर्क कर इस को सुधारने का निर्देश दिया गया।
02. पोखर, चौर, कुआँ का भूमि सर्वे कराकर प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु कहा गया।
03. रैंकिंग सुधार की दिशा में सतत प्रयास करने का निर्देश दिया गया।


04. मनरेगा योजना अंतर्गत सभी अपूर्ण  योजनाओं यथा 1st, 2nd, 3rd जो भी योजना पूर्ण नहीं की गई है, उसको अभिलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया एवं जिन जिन लाभुकों को अब तक राशि नहीं दी गई उनका भुगतान करने का निर्देश दिया गया।


05.  सभी प्रखंडों की समीक्षा लक्ष्य के आधार पर की गई एवं जहां-जहां शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण नहीं किया गया है उनको अभिलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
06. इमेज प्रोसेसिंग मैपिंग हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी के साथ मिलकर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।


07. सरकारी एवं निजी कुओं का सर्वेक्षण जमीनी स्तर पर करने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया।
08. खेत में सिंचाई हेतु कुल सिंचित एवं असिंचित भूमि का समीक्षा किया गया एवं बचे हुए असिंचित भूमि पर सिंचाई करवाने का निर्देश दिया गया इसका जांच जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त को दिया गया। उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer,
Soochna Bhawan Collectorate Campus Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments