सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवारा में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को ले स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवारा में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को ले स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान

बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मौजूद पदाधिकारीगण


बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अप्रैल,2022)। बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य कर्मी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी बछवाड़ा पूजा कुमारी ने किया ।

बैठक में आगामी दो मई 2022 से होने वाले मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। मामले को ले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवारा के चिकित्सा पदाधिकारी राजीव कुमार ने  बताया कि स्वास्थ्य समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत वैसे बच्चो का चयन किया जाता है।

जो नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष उम्र तक के बच्चे व गर्भवती महिला जो टीका नही लिया है। वैसे क्षेत्र का चयन कर उस इलाके में केम्प लगाकर छुटे हुए बच्चो व गर्भवती महिला के बीच टीकाकरण कराया जाता है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशाकर्मी व आंगनबाड़ी सेविका  द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में सर्वे किया जाता है।

जिसके बाद चयनित क्षेत्र में एक सप्ताह तक घुम घुम कर टीकाकरण किया जाता है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो मई 2022 टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समूचे प्रखंड क्षेत्र में 95 केंद्र बनाया गया है ।इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी सेविका ,आशा कर्मी ,एएनएम को प्रतिनियुक्त किया गया है । जिसका मोनेटरिंग प्रखंड सुपरवाइजर के द्वारा किया जाएगा । उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर 1643 बच्चे व  234 गर्भवती महिलाओं को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है । मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी  ,डब्लूएचओ मुनिटर प्रेम कुमार,बीसीएम शारदा कुमारी , केयर इंडिया से रजनीश कुमार, एलएस इंदिरा कुमारी, इंदु कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित