जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय व विभिन्न प्रकार के योजनाओं का पंचायत स्तर पर किया औचक निरीक्षण

 जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय व विभिन्न प्रकार के योजनाओं का पंचायत स्तर पर किया औचक निरीक्षण


जनक्रान्ति कार्यालय से अशोक कुमार की रिपोर्ट



जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल तथा प्रखंड स्तर के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा पंचायत स्तर के कार्यों का लिया गया जायजा

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 अप्रैल, 2022)। बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में से हर घर नल का जल, हर गली नाली व पक्की सड़क जैसी योजनाओं का पूरे बिहार में जब जमकर आलोचना हुआ ।

तब बिहार सरकार ने जिला स्तर से अनुमंडल व प्रखंड स्तर के वरीय पदाधिकारी को सभी पंचायत के वार्ड वाइज ग्राउंड स्तर पर कितना व कैसा काम हुआ है उसका जांच करने का आदेश दिया है।

इधर एक तरफ पुराने वार्ड कमिश्नरों में भय का माहौल बना हुआ है तो दूसरी तरफ नए वार्ड कमिश्नर मजे में है। जो वार्ड कमिश्नर पहले उसी वार्ड में था और फिर उसी वार्ड में जीता है उसकी स्थिति भी खराब होने लगता है । क्योंकि पहले भी वही था और अभी भी वही है।

इसी कड़ी के दौरान आज बेगूसराय जिला के अमरौर-किरतपुर पंचायत में बेगूसराय जिला के जिलाअधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने क्षेत्र भ्रमण कर पंचायत में हुए कार्यों का समीक्षा किए उनके साथ अनुमंडल व प्रखंड स्तर के भी वरीय पदाधिकारीगण् भी मौजूद थे ।

जिन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत के विभिन्न विद्यालयों व सभी प्रकार के पेंशन योजनाओं के स्थिति का भी जाएजा लिए ,

तथा पंचायत के सभी छोटे-बड़े सार्वजनिक योजनाओं का भी निरीक्षण कर सभी विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण को भी दोषी पाए जाने वाले कर्मी के ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश दिए।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्र०सं० अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित