बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग से दो फूस की घर समेत हजारों की संपति जलकर हुआ राख
बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग से दो फूस की घर समेत हजारों की संपति जलकर हुआ राख
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
अगलगी कांड में फूस के दो घर हुआ स्वाहा पीड़ित परिवार सरकार से लगा रहा गुहार,बेटी की शादी के लिए रखा सारा सामान जलकर हुआ भस्म
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अप्रैल, 2022)। बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत के रुदौली गांव वार्ड नंबर 13 में बुधवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । अगलगी की घटना में दो फुस का घर समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया । आग लगने से घर रखा अनाज, कपड़ा, वर्तन समेत विभिन्न कागजात जलकर नष्ट हो गया।
पीड़ित बौये लाल सदा का पुत्र पीताम्बर सदा एवं मिट्ठन सदा ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट के चिंगारी से फुस के घर मे आग लग गई । आग की लपटें उठते देख शोर मचाया । शोर की आवाज सुन आसपास के लोग जब तक जमा हुए तब तक आग अपना विकराल रूप ले लिया और दो फुस के घर को अपने आगोश में ले लिया।
आग की लपटें और धुआं देख जमा ग्रामीणों के दुवारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में घर में रखें अनाज सहित अन्य सामग्री जल गए। पीड़ित ने बताया कि 7 मई को बेटी की शादी थी। घर में बेटी की शादी की तैयारी की जा रही थी।
शादी के लिए खरीदे गए कपड़ा सहित अन्य सामग्री भी जल कर नष्ट हो गए। दोनों अग्निपीड़ित ने अंचल अधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments