जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के साथ ही हत्याओं के खिलाफ शोषित समाज दल द्वारा 31 मई को जिलाधिकारी के समक्ष दिया जाएगा धरना : शोषित समाज दल

 जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के साथ ही हत्याओं के खिलाफ शोषित समाज दल द्वारा 31 मई को जिलाधिकारी के समक्ष दिया जाएगा धरना : शोषित समाज दल


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


पत्रकार सुभाष की हत्या के विरोध में अपराधी को अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर शोषित समाज दल के द्वारा प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 मई,2022)। बेगूसराय जिलान्तर्गत नावकोठी प्रखंड के समसा पंचायत के स्कूल चौक पर शोषित समाज दल बखरी मंडल समिति द्वारा पत्रकार सुभाष की हत्या के विरोध में अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आयोजित प्रतिरोध सभा संपन्न हुआ ।

उक्त प्रतिरोध सभा में पत्रकार सुभाष के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने एंव जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाएं को लेकर आक्रोश पूर्ण नारे लगाए गए । इस अवसर पर शोषित समाज दल के राज्य संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र कुमार ने कहा की जिले में रोज अपराधिक घटनाएं बढ़ रहे हैं, अपराधियों द्वारा जनप्रतिनिधि, पत्रकार, व्यवसायी, आम जनता इसके शिकार हो रहे हैं ।

लगता है बिहार फिर जंगलराज में जा रहा है सुशासन की सरकार में जहरीले शराब पीने से लोग मर रहे हैं । लेकिन इसे रोकने में सरकार विफल साबित हो रहा है पत्रकार सुभाष की हत्या के चार दिन बीतने के बाद भी अपराधी नहीं पकड़ाया ।

बीज दुकानदार प्रवीन कुमार के हत्यारे  भी  नहीं पकड़ाया है हमारी दल बेगुसराय जिला प्रशासन से मांग करती है पत्रकार सुभाष के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार किया जाय । इसके साथ ही उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाय एंव आर्थिक मुआवजा दिया जाए ।

आगे कहा कि स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा दिया जाए । जिले में अपराधियों पर लगाम लगाते हुए अमन चैन बहाल किया जाय । मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुऐ पंचायत समिति सदस्य गौतम गोस्वामी ने कहा की देश के चौथे स्तंभ पत्रकार होते हैं वे समाज के दर्पण होते हैं ।

निर्भीक पत्रकार सुभाष की हत्या करने वाले अपराधी अभी तक गिरपतर नहीं हुआ बहुत ही दुख की बात है । हमलोग प्रशासन से मांग करते हैं की जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाय ।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए शोषित समाज दल के मंडल संयोजक रामचरण महतो ने कहा की जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के साथ ही हत्याओं के खिलाफ शोषित समाज दल द्वारा 31 मई को जिलाधिकारी के समक्ष धरना दिया जाएगा ।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए युथ जिला सचिव अमित कुमार, प्रखंड अध्यक्ष संजय पासवान ने कहा की मुखिया अमित पासवान को अपराधियों ने जानलेवा हमला किया । पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या कर दिया गया । जिसके हत्यारे अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।

यह पुलिस प्रशासन के लिए घोर चिंता की बात है ।  एआईएसएफ के नेता सुमन कुमार ने पत्रकार सुभाष की हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। सभा को  पंचायत समिति सदस्य रंजीत महतो, पी. एन. वर्मा, चमरू सदा, मोहन गुप्ता, अभय कुमार, बबलू पासवान आदि ने भी संबोधित किया ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments