आईना ऑर्गेनाइजेशन एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

 आईना ऑर्गेनाइजेशन एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोई जानबूझकर मानसिक या शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाता है तो ये बाल शोषण के दायरे में आता है : सोनेलाल ठाकुर

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 मई,2022)। आईना ऑर्गेनाइजेशन एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में  नीरपुर में बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्था के कोर्डिनेटर सोनेलाल ठाकुर ने बाल शोषण के बारे में जानकारी देते हुए समुदाय के लोगों एवं अभिभावकों को गुड टच एवं बैड टच पर विस्तार से बताया।

उन्होंने बताया कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोई जानबूझकर मानसिक या शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाता है तो ये बाल शोषण के दायरे में आता है।

किसी भी बच्चें को गलत तरीके से अनुचित जगह पर कोई छूता है या तकलीफ पहुंचाई जाती है तो बच्चे अपने माता-पिता को इस बारे में खुलकर जानकारी दें।

18 साल से कम उम्र के किसी बच्चें के साथ कोई जानबूझकर मानसिक या शारीरिक नुकसान पहुंचाता है या प्रताड़ित करता है तो भारत सरकार की हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत करें। प्रत्येक माता-पिता का यह दायित्व बनता है कि अपने बच्चें को गुड टच एवं बैड टच के बारे में सही जानकारी उपलब्ध करायें। 

बच्चें यदि सुस्त या चिड़चिड़ापन दिखे तो उससे सही जानकारी लेकर उसकी समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए।

उन्होंने बाल-विवाह से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समुदाय में जागरूकता से ही बाल शोषण में गिरावट आ सकती है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित