अक्षय तृतीया परशुराम जयंती के अवसर पर समस्तीपुर से मोकामा परशुराम मंदिर तक धार्मिक समरसता को लेकर निकाली गई शोभायात्रा

 अक्षय तृतीया परशुराम जयंती के अवसर पर समस्तीपुर से मोकामा परशुराम मंदिर तक धार्मिक समरसता को लेकर निकाली गई शोभायात्रा


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


बाबा परशुराम जयंती को राजकीय छुट्टी घोषित किया जाए : वरुणेश विजय

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई, 2022 )। समस्तीपुर से मोकामा परशुराम मंदिर तक धार्मिक समरसता का आयोजन किया गया।
अत्याचारियों को नेस्तनाबूत करने वाले भगवान विष्णु के छठे अवतार और भगवान शिव के प्रथम शिष्य भगवान परशुराम के जयंती अक्षय तृतीया के अवसर पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था।


आयोजन में बी टीम संचालक वरुणेश विजय जी, जिला केसरी के नाम से मशहूर विशेश्वर ठाकुर जी, मुखिया मृत्युंजय ठाकुर जी, एनजीओ संघ सचिव संजय कुमार बबलू, हिंदू पुत्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश कुमार बादल सिंह, उपमुखिया हेमंत कुमार, आर एस एस के जिला संघचालक शिवम् बिहारी, वैशाली जिले के मालपुर के पुर्व मुखिया चर्चित हस्ती अभय कुमार उर्फ बबलू तिवारी, कुंदन तिवारी, आरके तिवारी, किसलय पांडे, चंदन ठाकुर, अभिमन्यु ठाकुर, आर्य वत्स, रजनीश ठाकुर सहित सैंकड़ों परशुराम भक्त थे।


यात्रा चांदना पेट्रोल पंप से शुरू होकर मुसरीघरारी में भक्तों के साथ होते हुए तेघड़ा पहुंची। जहां पुर्व विधायक ललन कुंवर ने भक्तों का स्वागत किया।

यात्रा फिर आगे बढ़ते हुए जीरोमाइल पहुंची, वहां पीयुष कुमार और मुरारी सिंह के टीम के साथ आगे बढ़ी। फिर सिमरिया पुल पर जय मंगला वाहिनी के सदस्य जो दशकों से इस यात्रा के नेतृत्वकर्ता रहें हैं के नेतृत्व में हाथीदह होते हुए बाबा परशुराम मंदिर मोकामा पहुंची।

वहां पर आयोजन समिति प्रणव शेखर शाही सहित जयमंगला वाहिनी के संस्थापक अवनीश उर्फ सिंह मालिक, अंचल गौतम, सुंदरम सहित तमाम आयोजक मौजूद थे।
यात्रा में शामिल लोगों ने बाबा परशुराम की पुजा अर्चना करके प्रसाद ग्रहण किया।
यात्रा का नेतृत्व कर रहे वरुणेश विजय ने बताया कि यह यात्रा हमारे इष्ट देव भगवान परशुराम की पुजा अर्चना के लिए आयोजित हैं।

बाबा परशुराम ने जिस प्रकार से अपने समय में कमजोर लोगों की लड़ाई लड़ी वह हमें एक प्रेरणा देती है।

हमारी मांग है कि बाबा परशुराम जयंती को राजकीय छुट्टी घोषित किया जाए ताकि भक्तों को पूजा अर्चना करने में कठिनाई नहीं हो।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित