प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में समर कैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीपीओ रोहित रौशन ने किया उद्घाटन

 प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में समर कैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीपीओ रोहित रौशन ने किया उद्घाटन 


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया तथा पोर्टल पर बच्चों का डाटा ऑनलाइन अपडेट करने की दी गई जानकारी

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 मई,2022)। तिरहुत एकेडमी में जन शिक्षा निदेशालय (साक्षरता), पटना एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में समर कैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ रोहित रौशन ने किया।

उन्होंने जिले में समर कैंप की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि कोविड काल में बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है। जिसकी भरपाई के लिए बच्चों की शैक्षणिक कमी को दूर करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में केआरपी के देख-रेख में शिक्षा सेवकों द्वारा गांव के कक्षा 4, 5, 6 के 10 बच्चों, जो भाषा पढ़ने में कमजोर हैं, उन्हें समर कैंप के माध्यम से वर्ग सापेक्ष दक्षता दिलानी है।

यह समर कैंप एक जून से 30 जुन तक जिले के सभी प्रखंडों में कुल 1519 केंद्रों पर संचालित की जाएगी। समर कैंप में सम्मिलित सभी शिक्षा सेवकों को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से शिक्षा के बदले शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटल कोर्स करवाया जाएगा एवं सभी को समर कैंप में बच्चों के शैक्षणिक योगदान देने के लिए प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। 

डीपीओ श्री रौशन, एसआरपी मधुरेन्द्र दत्त शर्मा एवं डिविजनल कोर्डिनेटर हेमंत कुमार ने सभी को निर्देशित किया कि इस समर कैंप को सभी शिक्षा सेवक बेहतर ढंग से संचालित कर सफल बनाएं।

राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा इसकी गहन अनुश्रवण तथा अनुसमर्थन की जाएगी। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक प्रखंडों से एक केआरपी एवं चयनित शिक्षा सेवकों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया तथा पोर्टल पर बच्चों का डाटा ऑनलाइन अपडेट करने की जानकारी दी गई।

मौके पर लेखापाल राकेश कुमार दुबे, केआरपी देव कुमार, रमेश कुमार, रंजना कुमारी, कमलेश कुमार, प्रमिला कुमारी, शिक्षा सेवक विनोद कुमार, अमर सिंह, रामअकबाल कुमार, मो. शकील आजाद, रामप्रसाद मांझी, नाजिर हुसैन आदि थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित