बाल शोषण के विरुद्ध किया गया जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

 बाल शोषण के विरुद्ध किया गया जागरूकता कार्यशाला का आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


संस्था द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है, जिससे कि बाल शोषण में गिरावट आ सकें।

गुड टच तथा बैड टच एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण के लिए पोस्को एक्ट के बारे में भी विस्तार से बताया गया

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मई,2022)। आईना ऑर्गेनाइजेशन, वाराणसी एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बाल शोषण के विरुद्ध जागरूकता कार्यशाला का आयोजन मुकुंदपुर एवं चक अब्दुलगनी में किया गया।

संस्था के कोर्डिनेटर सोनेलाल ठाकुर ने बाल शोषण पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों से अगर कोई व्यक्ति शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक शोषण या प्रताड़ित करता है तो अपने माता-पिता को खुलकर बताना चाहिए या भारत सरकार की हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी शिकायत कर सकते हैं।

उन्होंने गुड टच तथा बैड टच एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण के लिए पोस्को एक्ट के बारे में भी विस्तार से बताया।

ज्यादातर मामलों में ऐसा देखा गया है कि बच्चों के शोषण में परिवार के संबंधियों तथा नौकरों की संलिप्तता पायी गयी है। जिस पर ध्यान देने तथा सतर्क रहने की जरूरत है।

बतादें कि संस्था द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में बाल शोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है, जिससे कि बाल शोषण में गिरावट आ सकें।

इसके लिए सभी सामाजिक संगठन को आगे आना चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा।

तभी बाल शोषण पर काबू पाया जा सकता है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित