सार्वजनिक भगवती मंदिर प्रांगण में आयोजित नाट्य मंच में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

 सार्वजनिक भगवती मंदिर प्रांगण में आयोजित नाट्य मंच में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया ज्ञापन


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट



स्थानीय निवासी शिव कुमार महतो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बखरी को सार्वजनिक भगवती मंदिर प्रांगण में नाट्य मंच में अनियमितता बरतने को लेकर ज्ञापन देते हुऐ आरोप लगाते हुऐ कार्रवाई की मांग की

बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मई,2022) । बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंडान्तर्गत चकहमीद पंचायत के बाहरेचक वार्ड नंबर 07 में स्थित सार्वजनिक भगवती मंदिर प्रांगण में नाट्य मंच में अनियमितता बरतने को लेकर स्थानीय निवासी शिव कुमार महतो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बखरी को ज्ञापन देते हुऐ आरोप लगाते हुऐ कार्रवाई की मांग किया है।

शिव कुमार महतो पिता दोरिक प्रसाद साह बहोरचक  ने अपने आवेदन में कहा है की सार्वजनिक भगवती मंदिर गोहर बहोरचक प्रांगण में जो नाट्य मंच बनाया जा रहा हैं । जिसमें पंचायत के मुखिया के द्वारा तमाम ग्रामीणों को धोखा देकर काम करवाया जा रहा है । बताते चलें कि उस मंच का निर्माण मुखिया पति शिवकुमार साहू ने निजी कोष से करवाने का घोषणा की थी ।

लेकिन पुनः उसी मंच को योजना के तहत कराई जा रही है । जिसमें बार-बार ग्रामीण के तरफ से विरोध किया गया था । उपरोक्त आशय की शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी के साथ ही प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी को दिया गया । लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।

वहीं जे० ई० बखरी काजल कुमारी से पूछने पर योजना की जानकारी देने से इनकार कर दिया गया । आवेदक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन देते हुऐ अविलंब कार्य को रोकते हुए जांच करने की मांग करते हुऐ उचित कार्यवाही करने की मांग किया है। 

योजना की जानकारी प्राकलन एवं शीलापट्ट के साथ अभिकर्ता बने हुए मंच की जांच करने का आग्रह किया है। इस संदर्भ में जब जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के चीफ ब्यूरो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से जानकारी मांगी तो बताया गया की पशु चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा जांच की जा रही है ।

मामला स्पष्ट होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित