एसीजेएम रामचन्द्र प्रसाद के स्थानंतरण के बाद अधिवक्ता संघ सभागार में समारोह आयोजित कर उन्हें दी गई भावभीनी विदाई

 एसीजेएम रामचन्द्र प्रसाद के स्थानंतरण के बाद अधिवक्ता संघ सभागार में समारोह आयोजित कर उन्हें दी गई भावभीनी विदाई


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


न्यायाधीश को माला पहनाकर तथा बुके वो अंगवस्त्र देकर ससम्मान दी विदाई


एसीजेएम के स्थानांतरण को लेकर आयोजित किया गया विदाई समारोह

बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई,2022) । बखरी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार को बखरी अधिवक्ता संघ के सभागार में एसीजेएम रामचन्द्र प्रसाद के स्थानंतरण के बाद समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

एसीजेएम श्री प्रसाद ने विदाई समारोह के दौरान कहा कि बार और बैंच के आपसी सहयोग से कठिन से कठिन वाद मे काम करने का अवसर मिला। जिस कारण अधिक से अधिक वादो का निपटारा किया जा सका।

उन्होंने कहा कि बखरी के अधिवक्ताओं का मैं शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझे सुलभ तरीके से कार्य करने का अवसर प्रदान किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एसीजेएम रामचन्द्र प्रसाद के कार्यकाल में हुए कार्यो की चर्चा की एवं बखरी में लोक अदालत लगवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

तथा न्यायाधीश को माला पहनाकर तथा बुके वो अंगवस्त्र देकर ससम्मान विदाई दी।वही व्यवहार न्यायालय परिसर में भी कर्मीयो द्वारा अंगवस्त्र वो माला पहनाकर विदाई दी गई।

मौके पर एसडीएम अशोक कुमार गुप्ता, एपीओ शर्मा प्रवीण कुमार रामरतन, वरीय अधिवक्ता सुवीर कुमार संयाल, गौरीकांत ठाकुर, मो. सलाहउद्दीन खान, सचिव गौरव कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेन्द्र केशरी, मधुसूदन महतो, मनोहर केशरी, नवलकिशोर राय, राम प्रवेश वर्मा,उमेश प्रसाद, रामशरण राय, मदन कामति, सुरेश सिंह, अरविंद वर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राम ज्वालेश्वर प्रसाद सिंह तथा संचालन महासचिव राज कुमार ने किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित