ग्रेटर यूपी डेवलपमेंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन सचिन श्रीवास्तव ने किया स्वैच्छिक रक्त दान

 ग्रेटर यूपी डेवलपमेंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन सचिन श्रीवास्तव ने किया स्वैच्छिक रक्त दान


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


      रक्तदान शिविर में रक्तदान करते सचिन श्रीवास्तव

लखनऊ/उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मई, 2022) । ग्रेटर यूपी डेवलपमेंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन सचिन कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने आज भाऊ राव सिविल हॉस्पिटल महानगर लखनऊ में आयोजित चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले रक्त दान शिविर में समाज व राष्ट्र हित में रक्त दान किया।

इस अवसर उन्होंने कहा कि आज पहली बार मैंने रक्त दान किया है और मैं आज बहुत ही गौरव महसूस कर रहा हूं कि मेरा खून किसी जरूरत मंद के काम आएगा। इस खून से चार लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।

तो कहीं न कहीं मेरे खून से चार लोगों को जीवन दान मिलेगा। रक्त दान से बड़ा कोई दान इस ब्रम्हांड मे नहीं है।

रक्त दान करने से कई बीमारियो से मिलता है छुटकारा

उन्होंने कहा कि यहां मौजूद चिकित्सको ने बताया कि रक्त दान करने से कई बीमारियो से छुटकारा मिलता है जैसे हृदय रोग किडनी लीवर हाई ब्लड प्रेशर सहित कई अन्य बीमारियों से लोगों को छुटकारा मिलता है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा सभी नागरिको से एक आग्रह है कि वह भी जनहित में अपना रक्त दान करे।

इस अवसर पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती ओम सिंह एवं उसके सदस्य विशाल चौधरी समेत के जी एम सी के डाक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित