बेगूसराय पुलिस ने पत्रकार सुभाष कुमार महतो के हत्यारों के घरों पर चलाया बुलडोजर....

 बेगूसराय पुलिस ने पत्रकार सुभाष कुमार महतो के हत्यारों के घरों पर चलाया बुलडोजर....


जनक्रांति कार्यालय से चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


    अपराधियों के घर पर बुल्डोजर चलाते बखरी पुलिस

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 मई,2022)। पत्रकार सुभाष हत्याकांड मामले में आज एक बड़ी कार्रवाई की गई है । बेगूसराय पुलिस के द्वारा अपराधी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फरार अभियुक्तों के घर पर बुलडोजर चलाया और आरोपी के घर कुर्की जब्ती की ।

बता दें कि गुरुवार की शाम तीन आरोपी आरोपियों के खिलाफ इश्तिहार चिपकाया गया था । ढोल बाजे के साथ पुलिस पहुंची थी । तीनों के घर नोटिस चिपकाने के बाद गांव के लोगों को संज्ञान में सूचना देते हुए कहा था कि अगले 24 घंटे के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।

बखरी डीएसपी चंदन कुमार के साथ परिहारा ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम सबसे पहले दिवंगत पत्रकार सुभाष के गांव पहुंची तथा हत्या के नामजद आरोपी सत्यनारायण महतों के बेटे निलेश कुमार के घर पर नोटिस चिपका कर गांव में प्रचार किया गया ।

इस सिलसिले में आज नीलेश के घर बुलडोजर चलाया गया । आपको बता दें कि 20 मई की रात चार अपराधियों के द्वारा पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या कर दी गई थी ।

आरोपी के घर कुर्की किया गया । वहीं एक अपराधी की गिरफ्तारी की अपुष्ट खबर मिली है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित