विकास,PMAY,LSBA,DWSC,NGT, नगर विकास, मनरेगा, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन, परिवहन, प्रदूषण नियंत्रण परिषद की समीक्षात्मक बैठक
विकास,PMAY,LSBA,DWSC,NGT, नगर विकास, मनरेगा, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन, परिवहन, प्रदूषण नियंत्रण परिषद की समीक्षात्मक बैठक
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
मनरेगा के सभी PO को कार्यों में तेजी लाने एवं अगली बैठक से अपने - अपने प्रखंडों का प्रगति प्रतिवेदन प्रदर्शित करने का जिलाधिकारी ने बैठक में दिया निर्देश
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 मई,2022)। सोमवार दिनांक 9 मई 2022 को जारी प्रेस विज्ञप्ति 01जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विकास, PMAY, LSBA, DWSC,NGT, नगर विकास, मनरेगा, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन, परिवहन, प्रदूषण नियंत्रण परिषद की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:
01. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। पूसा, उजियारपुर प्रखंड का प्रगति प्रतिवेदन अपेक्षा से कम प्रदर्शित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस योजना का नाम ही है, 'मिशन 07 लाख आवास' इसे पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं इसे प्रायरिटी स्तर पर कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
02. करीब 12 छात्रावास एवं 3 विद्यालयों के लिए जमीन चिन्हित कर अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
03. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रखंड में वासगीत पर्चा में भूमिहीन (जो कुल 558) दिखलाया गया है, उसे अगले सप्ताह तक शून्य हो जाना चाहिए।
04. मनरेगा के सभी PO को कार्यों में तेजी लाने एवं अगली बैठक से अपने अपने प्रखंडों का प्रगति प्रतिवेदन प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।
05. Waste processing unit (wpu)-की समीक्षा की गई एवं इस योजना के तहत सभी गांव में कचरा प्रसंस्करण यूनिट लगाया जाएगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया इस योजना के तहत सभी पंचायतों को कचरा मुक्त करना है जिलाधिकारी द्वारा बताया गया।
06. अगली बैठक से पूर्व सभी प्रखंडों में वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का काम शुरू हो जाने हेतु एवं 2nd फेज के लिए NOC ले लेने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
07. सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की गई एवं अगली बैठक में अपने कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश सभी उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया।
08. नगर आयुक्त, नगर निगम समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि समस्तीपुर शहर के विभिन्न जगहों पर कचरा प्रसंस्करण यूनिट, नगर निगम के तहत लगाया गया है। जहां आप किसी भी प्रकार के कचरा यथा- प्लास्टिक बोतल, चिप्स के पैकेट, खाली डिब्बा इत्यादि डालते हैं, तो उस मशीन के द्वारा एक कूपन दिया जाता है, जिससे आप विभिन्न प्रकार के शॉपिंग व अन्य कार्यों में उपयोग कर सकते हैं। जिसमें आपको 10 से 20% तक का डिस्काउंट दिया जाता है, इससे यह प्रतीत होता है कि आपके द्वारा डाले गए कचरे का कितने रुपया की वैल्यू थी।
09. कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की समीक्षा की गई एवं जिस प्रखंड का प्रगति प्रतिवेदन शून्य पाया गया, उस पर जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त की गई एवं अगली बैठक से पूर्व कार्यों में प्रगति लाने एवं अपने ग्राफ को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
10. बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना का अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं जिन प्रखंडों का ग्राफ शून्य पाया गया। वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
11. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत बस स्टॉप निर्माण संबंधित अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। एवं सभी प्रखंडों में इसके लिए जमीन चिन्हित कर प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
12. मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्की करण योजना की समीक्षा की गई। कम प्रतिशत वाले प्रखंडों को अगली बैठक से पूर्व अपना प्रतिशत अंक बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus-Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments