ग्राम्य विकास निधि योजनान्तर्गत 60 दिवसीय मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण का एलडीम पीके सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ

 ग्राम्य विकास निधि योजनान्तर्गत 60 दिवसीय मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण का एलडीम पीके सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ


जनक्रांति कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट


नारी शक्ति को अपने हुनर से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की जरूरत है। इन सभी प्रशिक्षुओं को मिथिला पेंटिंग पर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा : अनूजा अग्रवाल


नाबार्ड द्वारा अच्छे प्रशिक्षुओं को उनके उत्पाद के विपणन हेतु विभिन्न राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की आयोजित मेले में भेजे जाएंगे। यह कार्यक्रम समस्तीपुर में मिथिला लोक चित्रकला पर पहली बार आयोजित की जा रही है : डीडीएम नावार्ड श्री जयंत विष्णु 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना युवाओं के लिए चलाया जा रहा है जिसमें पांच लाख ऋण तथा पांच लाख अनुदान सम्मिलित है। जो मिथिला पेंटिंग उद्योग में भी सहायक होगा : अलख कुमार सिन्हा


सुपर 30 महिलाओं को मिथिला पेंटिंग की बारीकियों को सिखा कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाएगा तथा आनेवाले समय में समस्तीपुर जिले का नाम विश्व पटल पर लेकर जायेंगे : मिथिला लोक चित्रकला के चित्रकार एवं युथ मोटीवेटर सह प्रशिक्षक कुंदन कुमार राय

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जून,2022)। महिला कल्याण संगठन, पूर्व मध्य रेल के अधिकारी क्लब में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित तथा अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित नाबार्ड के ग्राम्य विकास निधि योजना अंतर्गत 60 दिवसीय नि:शुल्क मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन एलडीएम पी. के. सिंह, उद्योग विभाग, बिहार पटना के उपनिदेशक अलख कुमार सिन्हा, महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल, डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलडीएम श्री सिंह ने संस्था को साधुवाद देते हुए कहा कि प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को मिथिला पेंटिंग उद्योग के लिए ऋण की आवश्यकता पड़ेगी तो निश्चित तौर पर बैंक से वित्तीय सहायता दिलाने में सहयोग करेंगे।

कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि उद्योग विभाग, बिहार पटना के उपनिदेशक श्री सिन्हा ने जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना युवाओं के लिए चलाया जा रहा है जिसमें पांच लाख ऋण तथा पांच लाख अनुदान सम्मिलित है। जो मिथिला पेंटिंग उद्योग में भी सहायक होगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि नारी शक्ति को अपने हुनर से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने की जरूरत है। इन सभी प्रशिक्षुओं को मिथिला पेंटिंग पर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

पूर्व मध्य रेल तथा जिला प्रशासन से आग्रह किया जाएगा कि मिथिला पेंटिंग का कार्य इन प्रशिक्षुओं के माध्यम से कराया जाए। डीडीएम नाबार्ड श्री विष्णु ने विषय प्रवेश करते हुए नाबार्ड की ग्रामीण युवा के स्वरोजगार हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि नाबार्ड द्वारा अच्छे प्रशिक्षुओं को उनके उत्पाद के विपणन हेतु विभिन्न राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की आयोजित मेले में भेजे जाएंगे।

यह कार्यक्रम समस्तीपुर में मिथिला लोक चित्रकला पर पहली बार आयोजित की जा रही है। युवाओं को इस साठ दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान चित्रकला के अलावा बैंकिंग, ई-मार्केटिंग, वित्तीय साक्षरता इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्तर के जाने-माने मिथिला लोक चित्रकला के चित्रकार एवं युथ मोटीवेटर सह प्रशिक्षक कुंदन कुमार राय ने करते हुए कहा कि इन सुपर 30 महिलाओं को मिथिला पेंटिंग की बारीकियों को सिखा कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाएगा तथा आनेवाले समय में समस्तीपुर जिले का नाम विश्व पटल पर लेकर जायेंगे।

मिथिला की परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन औसेफा के निदेशक देव कुमार ने किया।

मौके पर आरसेटी के निदेशक अशोक कुमार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के वरीय प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, पूर्व मध्य रेल के चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर विनय प्रसाद वर्मा, संस्था के सचिव ललित कुमार,

उधमिता मित्र बिहार के अमित मधुकर, जिला कोर्डिनेटर मनोज कुमार, कोर्डिनेटर सोनेलाल ठाकुर, संजय कुमार, मुन्ना कुमार, नीलम सिंह, डाॅ. रिचा, सुर्य उपाध्याय आदि थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित