यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल के क्षेत्र महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी के द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय का बुधवार को किया गया निरीक्षण

 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल के क्षेत्र महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी के द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय का बुधवार को किया गया निरीक्षण


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



कल्याणपुर में यूनियन बैंक की ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के नये भवन का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास


यूनियन बैंक के द्वारा आयोजित क्रेडिट कैम्प का उद्घाटन करते हुए क्षेत्र महाप्रबंधक श्री सारंगी ने 150 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के बीच दो करोड़ दो लाख का किया ऋण वितरण

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जून,2022)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल के क्षेत्र महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी के द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय का बुधवार को निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय के सभी बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर केन्द्रीय कार्यालय के विजन के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किये।

क्षेत्रीय कार्यालय भ्रमण कार्यक्रम के बाद उन्होंने कल्याणपुर में यूनियन बैंक की ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के नये भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार साईं, आरसेटी निदेशक अशोक कुमार,  कल्याणपुर बीडीओ, सीओ एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

इस मौके पर होटल रिभर व्यू, मथुरापुर घाट में यूनियन बैंक के द्वारा आयोजित क्रेडिट कैम्प का उद्घाटन करते हुए क्षेत्र महाप्रबंधक श्री सारंगी ने 150 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के बीच दो करोड़ दो लाख का ऋण वितरण किया। क्षेत्र महाप्रबन्धक द्वारा वितीय वर्ष 2021-22 मे सर्व श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 शाखाओं व शाखा प्रबन्धकों तथा सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इसके बाद सभी शाखा प्रबन्धकों के साथ समीक्षा बैठक महाप्रबंधक ने होटल कैलाश इन में की। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 17 लाख करोड़ का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी शाखा प्रबधकों को बधाई दी एवं इस मौके पर उन्होंने बैंक के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए केन्द्रीय कार्यालय के द्वारा बैंक का 19 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा गया है जिसे कैसे प्राप्त किया जाए इसके लिए सभी शाखा प्रबन्धकों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।

उन्होंने कहा की समस्तीपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 13 ज़िले आते है, जो एक बड़ा व्यावसायिक क्षेत्र है।  सभी लोगों को मुद्रा ऋण के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा ऋण दें जिससे कि व्यावसायियों को लाभ हो और बैंक भी अपना लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि बैंकिंग मुख्यतः ग्राहक सेवा पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि ग्राहक की संतुष्टि ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। ग्राहक सेवा में बैंक के जमाकर्ताओं के साथ-साथ ऋणियों को दी जाने वाली सुविधाएं भी हैं। यह आवश्यक है कि ऋणियों को समयानुसार उचित मात्रा में ऋण मिलें।

साथ ही इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि ऋण आवेदनों का समय-सीमा के अंतर्गत निष्पादन किया जाए। बैंक ऋण प्रवाह को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए समयानुसार एवं आवश्यकतानुसार ऋण वितरण के साथ ही ऋण जमा भी आवश्यक है।

शाखा प्रबन्धक को ऋण वसूली हेतु ऋणियों से बराबर संपर्क स्थापित करते रहना होगा ताकि क्षेत्र में वसूली संस्कृति बनी रहे। वित्तीय समावेशन योजना बैंकों के क्रियाकलापों का एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्र रहा है जिसमें सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)  सुकन्या समृद्धि  योजना , वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( SCSS), अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना , स्टैंड अप इंडिया योजना , नेशनल पेंशन स्कीम ( NPS), प्रधानमंत्री जनधन योजनाओं का लाभ प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक पहुचाएँ।

सभी बैंक कर्मियों को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है, जो सरकार और देश के विकास में मील का पत्थर साबित हो एवं ग्रामीण व शहरी इलाकों में वंचित लोग बैंक से जुड़ पाएं तथा सरकार की अन्य आनेवाली योजनाओं का लाभ भी उठा पाएं।

बदलते समय के साथ-साथ बैंकिंग की चुनौतियाँ भी बदल रही है, जिसमें इंटरनेट बहुत हद तक शाखाओं में जाकर बैंकिंग लेनदेन करने की कठिनाइयों को आसान भी बना रहा है। किन्तु साइबर सुरक्षा और डिजिटल बैंकिंग एक सिक्के के दो पहलू हैं। साइबर सुरक्षा के बिना डिजिटल इंडिया-डिजिटल बैंकिंग की कल्पना असंभव है।

शाखाओं में ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरूक करना व उन्हें पूर्णतः ऑनलाइन बैंकिंग प्लैटफ़ार्म उपलब्ध कराना हम सबकी ज़िम्मेवारी है। इसी क्रम में बैंक के कुल 20 शीर्ष ग्राहकों से भी क्षेत्र महाप्रबंधक द्वारा व्यावसायिक वार्ता की गयी। इस मौके पर अग्रणी ज़िला प्रबन्धक  पी० के० सिंह भी उपस्थित रहे, जो केंद्र एवं राज्य सरकार कि विभिन्न योजना के बारे मे सभी शाखा प्रबन्धकों एवं जीविका दीदी को विस्तारपूर्वक बताया । साथ ही यह भी संदेश दिया कि सरकार की योजनओं का लाभ बैंकों के माध्यम से सभी ग्राहकों  तक पहुँचाएँ।

यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार साईं ने कहा कि यूनियन बैंक जिले का अग्रणी बैंक है, जिसका जिले के विकास में अहम योगदान है तथा उन्होंने यह आश्वासन दिया कि समस्तीपुर क्षेत्रीय कार्यालय इस वित्तीय वर्ष में निश्चित ही लक्ष्य प्राप्त करेगा।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक प्रियंका कुमारी ने किया।

मौके पर उप क्षेत्र प्रमुख अंजनी कुमार, डीपीएम जिविका गणेश पासवान, मुख्य प्रबन्धक धीरज खर्गा, सुजीत कुमार, जितेंद्र चौधरी, सुनील कुमार, अभिमीत कुमार, सुनील कुमार सिंह, रवि भूषण सिंह, ब्रजभूषण तिवारी, एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक मो. शफी, कल्पना कुमारी, राजीव कुमार, अमीत वत्ष एवं  क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित