भूमिहीन परिवार को बास हेतु भूमि देने की लोजपा पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने अंचलाधिकारी से किया मांग

 भूमिहीन परिवार को बास हेतु भूमि देने की लोजपा  पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने अंचलाधिकारी से किया मांग


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट



सौ से अधिक लोगों ने अपना हस्ताक्षर एवं अंगूठे का निशान लगा कर बास की भूमि की मांग को लेकर अंचलाधिकारी को दिया आवेदन

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जून, 2022) । बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंडान्तर्गत घाघड़ा पंचायत के अहमदपुर, शिवनगर गांव के अनुसूचित जाति के मुसहर जाति के भूमिहीन परिवार लोगों को बसने के लिए नीजि जमीन नहीं है। जबकि राज्य सरकार के द्वारा बास हेतु तीन डिसमील भूमि, सरकारी अथवा खरीद कर देने की योजना कार्यरत हैं, लेकिन अभी तक इन लोगों को कार्यरत योजना का लाभ नहीं मिला है।

विवशता सड़क की जमीन में झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहने को मजबूर हैं। जमीन नहीं रहने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ प्राप्त करने से भी वंचित हैं । इस मामले में पूर्व विधायक सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिनोद पासवान ने बखरी अंचलाधिकारी से मिलकर बताया कि घाघड़ा मौजे अन्तर्गत महंथ भरतदास रामपुर का 31 मार्च 2001 का कुल 32 एकड़ से अर्जित अधिशेष भूमि हैं । जिसका वितरण अभी तक नहीं किया गया है।

अर्जित भूमि, बास एवं जोत के लायक हैं। वहीं प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंकज पासवान ने बताया कि सड़क किनारे बसे रहने के कारण हादसे होने की संभावना बनी रहती है , पूर्व में भी शिवनगर के पास दुर्घटना हो चुकी है ।

इसलिए अविलंब भूमि हीन परिवार को बास की जमीन देते हुए प्रधानमंत्री आवास दिया जाय। मौके पर बखरी प्रखंड प्रधान महासचिव संजीत यादव, घाघड़ा  के लोजपा पंचायत अध्यक्ष जयजय राम सदा के नेतृत्व में एक सौ से अधिक लोगों ने अपना हस्ताक्षर एवं अंगूठे का निशान लगा कर आवेदन अंचलाधिकारी को दिया।

वहीं रीभा देवी, शीशाबती देवी, अमला देवी, पर्वती देवी, पूनम देवी, लक्ष्मी देवी, निलम देवी, मुलो सदा, मुकेश सदा, रामचरण सदा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित