पुस्तैनी घर उजाड़ने का विरोध करने पर पुलिस की उपस्थिति में माथे में मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती

 पुस्तैनी घर उजाड़ने का विरोध करने पर पुलिस की उपस्थिति में माथे में मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती


परिवार के अन्य लोगों की भी पिटाई की गई

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



सदर अस्पताल में अर्जुन सदा की पत्नी चिंता देवी ने बताया कि हमलोग अपने पुस्तैनी मकान में 25 साल से अधिक से रह रहे थे । 17 जून को स्थानीय स्व० सरोज सिंह ने इस घर की जमीन पर अपना दावा जताते हुए घर को उजाड़ दिया ।

महादलित को गोली मारने वाले को गिरफ्तार करे प्रशासन अन्यथा आंदोलन- उमेश

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जून, 2022 )। पुस्तैनी घर उखाडे जाने का विरोध करने पर सामंति तत्वों ने पुलिस की उपस्थिति में मारी गोली ।
घायल की पहचान मुसरीघरारी थानान्तर्गत बथुआ बुजुर्ग वार्ड- 6 निवासी लालचंद सदा के पुत्र महादलित अर्जुन सदा (50) के रूप में हुई है ।


सदर अस्पताल में अर्जुन सदा की पत्नी चिंता देवी ने बताया कि हमलोग अपने पुस्तैनी मकान में 25 साल से अधिक से रह रहे थे । 17 जून को स्थानीय स्व० सरोज सिंह ने इस घर की जमीन पर अपना दावा जताते हुए घर को उजाड़ दिया । स्थानीय लोगों के सहयोग से बथुआ में न्याय की मांग पर अर्जुन सदा के नेतृत्व में करीब आंदोलन चलाया गया। इसके फलस्वरूप दोषी पर एफआईआर दर्ज हुआ ।

इसी गुस्से में अपने फरीकी लोगों के साथ रविवार को सुबह आरोपी अंकित व अन्य लोगों ने पहुंचकर पहले अर्जुन सदा के परिजनों की पिटाई करने लगे । सूचना पर मौके पर पुलिस मुसरीघरारी पुलिस भी पहुंची । इससे आरोपी ने महादलित को सबक सिखाने के उद्देश्य के माथे में गोली मार दी । घायल अर्जुन सदा को पहले सरायरंजन पीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।


सदर अस्पताल में उपस्थित भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि जिला में सामंती- अपराधी तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है। धारा 144 लगू रहने के बाबजूद सामंती- अपराधी तत्वों द्वारा पुलिस की उपस्थिति में घर पर चढ़कर महादलित अर्जुन सदा को माथे में गोली मारता है ।

यह घोर निंदनीय है। माले नेता ने संपूर्ण मामले की जांच कराकर उक्त जमीन पर आवास बनाने, गोली मारने वाले को गिरफ्तार करने, उपस्थित पुलिस पर कारबाई करने, घायल का ईलाज सरकारी स्तर पर कराने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है ।

मौके पर घायल के परिजन, ग्रामीण समेत माले के उपेंद्र राय, राज कुमार चौधरी, अनील चौधरी, ललन कुमार, प्रमिला राय, बंदना सिंह, अमित कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो० सगीर, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित