अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा किया गया योग शिविर का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा किया गया योग शिविर का आयोजन
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
योग के द्वारा गंभीर से गंभीर बीमारी को ठीक किया जा सकता है :योगाचार्य डॉ० वरुण कुमार
आज देश के पुरे जिले में योग शिविर मानवता दिवस के रुप मनाया जा रहा है : डीडीएम जयंत विष्णु
करें योग रहें निरोग :ओसैफा निदेशक देव कुमार
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जून,2022)। पूर्व मध्य रेल मंडल समस्तीपुर में स्थित महिला कल्याण संगठन के आम्रपाली भवन में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सहयोगी संस्था अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने कहा कि नाबार्ड के द्वारा आज देश के पुरे जिले में योग शिविर मानवता दिवस के रुप मनाया जा रहा है।
उन्होंने योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए सभी को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने का अपिल किया।
योगाचार्य डाॅ. वरुण कुमार एवं डाॅ. पुजा ने कहा कि योग के द्वारा गंभीर से गंभीर बीमारी को ठीक किया जा सकता है।
उन्होंने अनुलोम-विलोम, कपालभाति, बज्रासन, पद्मामासन आदि योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का गुर सिखाया।
औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कहा कि करें योग रहें निरोग का नारा देते हुए सभी को प्रतिदिन योग करने का आवाह्न किया।
रजनी कुमारी एवं नव्या गुप्ता ने योगा पर पेंटिंग बनाकर प्रस्तुत की।
मौके पर मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षक सह यूथ मोटीवेटर कुंदन कुमार राय, जिला समन्वयक मनोज कुमार, प्रेरणा कुमारी, मुस्कान, मोनिका कुमारी, कोमल कुमारी, गायत्री कुमारी, रजनी कुमारी, नव्या गुप्ता, अनन्या कुमारी आदि थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments