जीविका दीदियों के द्वारा संचालित ग्रामीण बाजार का शुभारम्भ जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया

 जीविका दीदियों के द्वारा संचालित ग्रामीण बाजार का शुभारम्भ जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


ग्रामीण क्षेत्र के किराना दुकान चलाने वाली दीदी को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त सामग्रियां उपलब्ध कराना है : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जून, 2022)। जिला जनसंपर्क कार्यालय,समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बताया जाता हैं कि 23 जून 2022 गुरुवार के दिन जीविका दीदियों के द्वारा संचालित ग्रामीण बाजार, कल्याणपुर का शुभारम्भ लदौरा चौक, कल्याणपुर पर किया गया।


ग्रामीण बाजार का उद्घाटन जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण बाजार की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समस्तीपुर में जीविका द्वारा रोजगार के क्षेत्र में बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण बाजार का मुआयना किया और संचालन कर रही दीदियों से बातचीत भी की। उन्होंने दीदियों से उनकी भावी योजनाओं को भी जाना।


जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री गणेश पासवान ने बताया कि समस्तीपुर में जीविका द्वारा कुल 04 ग्रामीण बाजार संचालित किया जा रहा है, जिसमें पटोरी, सरायरंजन, सदर एवं कल्याणपुर प्रखंड शामिल है।


जिला परियोजना प्रबन्धक गणेश पासवान ने बताया कि ग्रामीण बाजार जीविका दीदियों द्वारा संचालित एक थोक किराने की दुकान है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के किराना दुकान चलाने वाली दीदी को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त सामग्रियां उपलब्ध कराना है।


प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर प्रभाकर ने बताया कि मौजूदा परिवेश में गांव के बाजारों में नकली और मिलावटी सामग्रियों का भरमार है जो स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। इन सामग्रियों में मुनाफा ज्यादा होने के कारण खुदरा दुकान वाले इसकी बिक्री करते हैं।


ग्रामीण बाजार के जरिये उपभोक्ताओ में अच्छे एवं गुणवत्तायुक्त उत्पाद एवं सामग्री के बारे में जागरूकता फैलना और सही एवं स्वास्थ्य वर्धक उत्पाद का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना एक बेहतर कदम है।


बीपीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण बाजार व्यवसायी दीदियो को एक मंच प्रदान कर रही है जहाँ सभी दीदी मिल कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगी।
आईबीसीबी मैनेजर प्रशांत रंजन ने बताया कि ग्रामीण बाजार में किराना दुकान से सम्बंधित सभी सामग्रियाँ एक छत के नीचे उपलब्ध होंगी।

जीविका दीदियो को सामग्रियाँ खरीने के लिए कई दुकानों का चक्कर नहीं लगाना होगा। मांग के अनुसार दैनिक उपयोग के सभी समान उचित मूल्य पर उपलब्ध है ।

ग्रामीण बाजार के उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के अलावे सामाजिक विकास प्रबंधक मनोज रंजन, सीएफएम कुणाल कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक सरस्वती, संदीप, सामुदायिक समन्वयक नीरू, मनोरमा, पूजा के साथ जीविका दीदी एवं कैडर आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।


उपरोक्त जानकारी ईमेल से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित