साठ दिवसीय निःशुल्क मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम के सत्रहवें दिन एलडीएम पी. के. सिंह ने किया निरीक्षण

 साठ दिवसीय निःशुल्क मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम के सत्रहवें दिन एलडीएम पी. के. सिंह ने किया निरीक्षण

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


मिथिला पेंटिंग की हुनर सीख रहे प्रशिक्षुओं से कहा कि आपके अंदर दृढ़ विश्वास तथा अंतरात्मा की प्रेरणा ही उच्च शिखर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी : एलडीएम पी.के.सिंह

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जून,2022)।  मंडल पूर्व मध्य रेल के अधिकारी क्लब स्थित महिला कल्याण संगठन के आम्रपाली भवन में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड के ग्राम्य विकास निधि योजनान्तर्गत अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे साठ दिवसीय निःशुल्क मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम के सत्रहवें दिन एलडीएम पी. के. सिंह ने निरिक्षण किया।

उन्होंने मिथिला पेंटिंग की हुनर सीख रहे प्रशिक्षुओं से कहा कि आपके अंदर दृढ़ विश्वास तथा अंतरात्मा की प्रेरणा ही उच्च शिखर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

आपके अंदर ये जूनुन होना चाहिए कि ''मैं ही तो हूॅं, मैं ही तो हूॅं''  तभी आप राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। संस्था द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के लिए उपलब्ध कराये गये स्टडी टेबल का वितरण एलडीएम श्री सिंह ने किया।

उन्होंने प्रशिक्षुओं से मिथिला पेंटिंग से संबंधित प्रश्न भी पूछे, जिसका जवाब प्रशिक्षुओं द्वारा सरलता से दी गयी।

संस्था के प्रशिक्षक सह यूथ मोटीवेटर एवं आर्टिस्ट कुंदन कुमार राय ने कहा कि अभी तक बॉर्डर, पान का पत्ता, मछली, कमल का फूल एवं पत्ती, विभिन्न प्रकार के फुल, केला का पेड़, बांस का पेड़ आदि का सुंदर आकृति बनाने का तरीका सिखाया गया है।

औसेफा के निदेशक देव कुमार ने एलडीएम श्री सिंह का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया तथा पुनः आने के लिए आग्रह किया।

महिला कल्याण संगठन के सदस्य नैन्सी मैम ने भी प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन दिया।

मौके पर जिला समन्वयक मनोज कुमार, प्रशिक्षु मुस्कान, खुशी प्रिया, प्रेरणा कुमारी, निशा गोंद, कोमल कुमारी, पिंकी कुमारी, मंजरी खातून, ज्योति कुमारी, सौम्या सुमन, अनन्या कुमारी, प्रीति गुप्ता, श्वेता कुमारी, कशिश कुमारी, अन्नु शर्मा,

खुशी राज, दुर्गा कुमारी, शबाना खातून, बबीता कुमारी, काजल कुमारी, नीतू कुमारी, रजनी कुमारी, सुनीता कुमारी, गायत्री कुमारी, माध्वी कुमारी, अन्नु कुमारी, अनुराधा कुमारी,  रौशन कुमार आदि उपस्थित थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित