समस्तीपुर गुदरी बाजार में हुआ देह व्यापार का भंडाफोड़, बांस की सीढ़ी लगाकर घर में किया पुलिस प्रवेश तो देखकर रह गई दंग

 समस्तीपुर गुदरी बाजार में हुआ देह व्यापार का भंडाफोड़, बांस की सीढ़ी लगाकर घर में किया पुलिस प्रवेश तो देखकर रह गई दंग


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अर्णव आर्य की रिपोर्ट


पुलिस हिरासत में सेक्स स्कैंडल के आरोप में गिरफ्तार महिलाएं

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जून, 2022)। समस्तीपुर गुदरी बाजार में हुआ देह व्यापार का भंडाफोड़ जब बांस की सीढ़ी लगाकर घर में किया पुलिस प्रवेश तो देखकर रह गई दंग। बताते हैं कि नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार वार्ड संख्या- 21 में मछलीहट्टा के पीछे पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।

आवासीय परिसर में चल रहे देह व्यापार में छापे के दौरान चार महिला और दो युवको को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुदरी बाजार में छापा मारा था। जिसके बाद वहां पहुंची पुलिस की टीम ने चार महिला और दो युवको को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।

इस दौरान मुहल्ले में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही। मोहल्ले में एका-एक भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल को देखकर सभी लोग हतप्रभ थे। इस दौरान पुलिस बांस की सीढ़ी लगाकर मकान में प्रवेश किया जिसके बाद छत पर पानी टंकी के पीछे छिपे सभी महिला और पुरुष आधे कपड़े में छिपे थे। 

जानकारी के अनुसार गुदरी बाजार स्थित उक्त मकान में काफी लंबे समय से अनैतिक कार्य चल रहा था। मोहल्ले वासियों ने ही इसकी सूचना नगर पुलिस को दी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोहल्ले वासियों ने सेक्स रैकेट की सूचना दी थी। इसके आधार पर छापेमारी की गई।

चार महिला और दो युवक को हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के लोगों में इस कुकृत्य से काफी रोष था। लोग उनसे शिकायत करते थे। जिसके बाद शनिवार की दोपहर यह कार्रवाई की गयी। वहीं पकड़े गए महिलाओं और युवकों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित