प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर रेलमंडल के सहयोग से किया कार्यक्रम आयोजित

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर रेलमंडल के सहयोग से किया कार्यक्रम आयोजित


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

कार्यक्रम को डीएमई विनय कुमार ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ


ब्रह्माकुमारीज के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 दिन का राष्ट्रीय प्रोजेक्ट 'कल्पतरूह' भी किया गया शुरू

पर्यावरण संरक्षण में समस्तीपुर रेल मंडल निरंतर प्रयासरत रहता है और इसका अग्रणी स्थान है : डीएमई विनय कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून,2022)। आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर रेल मंडल के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका दीप प्रज्ज्वलन द्वारा उद्घाटन डीएमई विनय कुमार, पीओ‌ चंद्रकिशोर, सविता बहन एवं कृष्ण भाई ने सामूहिक रुप से किया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 दिन का राष्ट्रीय प्रोजेक्ट 'कल्पतरूह' भी शुरू किया गया।


इस राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए बीके तरुण ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का थीम है- एक व्यक्ति, एक वृक्ष, एक विश्व। जिसके अंतर्गत 75 दिनों के दौरान एक व्यक्ति को एक पेड़ लगाने एवं उसका रख-रखाव करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

इस प्रोजेक्ट की वृहदता को देखते हुए एक बहुत सुंदर ऐप- 'कल्पतरूह' लॉन्च किया गया है‌। जिसके द्वारा हम लगाये गये पौधे को रजिस्टर कर सकते हैं और आने वाले 75 दिनों तक प्रतिदिन पौधे के रख-रखाव की प्रैक्टिकल टिप्स जान सकते हैं।

ऐप के द्वारा हमें एक विशेष गुण, जैसे- शान्ति, प्रेम, नम्रता आदि तोहफे के रुप में प्राप्त होगा और प्रतिदिन उस गुण से संबंधित प्रेरणादायक बातें, रचनात्मक गतिविधियां और मेडिटेशन सामग्री भेजी जायेंगी।


इसके अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर ब्रह्माकुमारीज़ की भूमिका व योगदान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।


डीएमई विनय कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में समस्तीपुर रेल मंडल निरंतर प्रयासरत रहता है और इसका अग्रणी स्थान है। ब्रह्माकुमारीज के साथ आज यह कार्यक्रम करते हुए अपार हर्ष हो रहा है।
वहीं सविता बहन ने शुद्ध विचारों की शक्ति से प्रकृति को शुद्ध बनाने के लिए मेडिटेशन करवाया।


इसके साथ ही ओमप्रकाश भाई ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पांच संकल्प करवाये। इसके पश्चात पौधा वितरण एवं पौधारोपण भी किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव कुमार अग्रवाल, सतीश चांदना, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक दास जी एवं पुष्पक कुमार, स्टेशन अधीक्षक केपी राय सहित अनेक रेलकर्मी, यात्रीगण एवं ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सदस्य उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित