समर कैंप में सहयोग कर रहे शिक्षा सेवकों एवं स्वयंसेवकों को डिजिटल कोर्स शिक्षा के बदले शिक्षा कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा : रोहित रौशन

 समर कैंप में सहयोग कर रहे शिक्षा सेवकों एवं स्वयंसेवकों को डिजिटल कोर्स शिक्षा के बदले शिक्षा कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा : रोहित रौशन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


17 हजार बच्चें इस समर कैंप में अपनी-अपनी शैक्षणिक कमी को दूर कर शिक्षा प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं। समर कैंप 1 जून से शुरू की गयी है एवं 30 जून तक संचालित किया जाएगा: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी


जिले में चल रहे समर कैंप का औचक निरीक्षण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) रोहित रौशन ने किया।

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जून,2022)। जिले में चल रहे समर कैंप का औचक निरीक्षण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता) रोहित रौशन ने किया। उन्होंने सरायरंजन प्रखंड में समर कैंप में पढ़ रहे वर्ग 4-6 के प्रारंभिक ,अक्षर, शब्द स्तर के बच्चों का उपस्थिति रजिस्टर, चाइल्ड प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर उपस्थित बच्चों का जानकारी बारी बारी से लिया।

क्लास में उपस्थित बच्चों का मूल्यांकन प्रपत्र के माध्यम से बच्चों का भाषा एवं गणित का रेंडर जांच भी किया। शिक्षा सेवकों द्वारा बच्चों के कक्षा में की जा रही भाषा और गणित की गतिविधि एवं कहानियों के विषय में बच्चों से कहानी पूछा तथा सुनने के पश्चात शिक्षा सेवक द्वारा क्लास में की जा रही भाषा और गणित की गतिविधियों को बारीकी से देखा और समझा।

सभी शिक्षा सेवकों को कक्षा में नहीं आ रहे वैसे बच्चों को चिन्हित कर उनके अभिभावक से संपर्क करने एवं क्लास को समय से संचालित करने का निर्देश दिया।

उनके द्वारा कक्षा में बच्चों को भाषा एवं गणित संबंधित खेल गतिविधि खोजो मेरे अक्षर, खोजों मेरे शब्द, एक से अनेक, संख्याओं का डबल डबल करना, नागु नाग संख्या गतिविधि करवाया गया।

समर कैंप निरीक्षण में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के डिविजनल कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार ने बताया कि जिले के सभी 20 प्रखंड में 1618 केंद्रों पर समर कैंप शिक्षा सेवकों एवं कुछ सहयोगी संस्थाओं के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें कोविड-19 समय में वर्ग 3-5 के वैसे बच्चें जिनकी पढ़ाई किसी कारणवश छुट गई थी।

वर्तमान में कक्षा 4-6 के बच्चों को चिन्हित कर भाषा एवं गणित की गतिविधि 2 घंटे तक पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। लगभग 17 हजार बच्चें इस समर कैंप में अपनी-अपनी शैक्षणिक कमी को दूर कर शिक्षा प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं। समर कैंप 1 जून से शुरू की गयी है एवं 30 जून तक संचालित किया जाएगा।

समर कैंप में सहयोग कर रहे हैं शिक्षा सेवकों एवं स्वयंसेवकों को डिजिटल कोर्स शिक्षा के बदले शिक्षा कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा एवं उन्हें एक डिजिटल कोर्स भी करवाया जाएगा।

जिससे उसकी अपना ज्ञान वर्धन हो सकें तथा सभी लोगों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। समर कैंप में प्रत्येक शनिवार को जिले के केंद्रों पर शैक्षणिक प्रतियोगिता एवं क्यूज मेला का आयोजन किया जाता है‌।

जिसमें अन्य बच्चें भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेते हैं और शैक्षणिक गतिविधियों का आदान-प्रदान करते हैं एवं एक दूसरे के साथ सीखने और सिखाने काम करते हैं। इस कैंप से जिले के लगभग 17 हजार कमजोर बच्चें लाभन्वित हो रहे हैं।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित