मंडल कारागार में बंदियों का 10 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की दीप प्रज्वलित कर की गई शुरूआत
मंडल कारागार में बंदियों का 10 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की दीप प्रज्वलित कर की गई शुरूआत
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
कौशल विकास मिशन के तहत कैदियों एवं बंदियों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया की शुरूआत की गई है : मंडल कारा उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई,2022)। यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा मंडल कारागार में 10 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल कारा उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट अमरेंद्र कुमार, निदेशक आरसेटी अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उक्त बैंक के प्रशिक्षकों ने बंदियों को स्वावलंबी बनने के लिए प्रशिक्षण दिया। जेल से रिहा होने के बाद वे एक अच्छा जीवन जी सकें और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। मंडल कारा उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कौशल विकास मिशन के तहत कैदियों एवं बंदियों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
इसका मुख्य उद्देश्य है कि प्रशिक्षण लेने वाले बंदियों रोजगार से जुड़ सके और अर्थ उपार्जन कर सके । वहीं निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि समय-समय पर इस तरह का प्रशिक्षण बंदियों को दिया जाएगा।
ताकि वे सामाजिक धारा से जुड़कर स्वावलंबी बन सके कारा से मुक्त होने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त बंदी रोजगार अपनाकर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकते हैं। कौशल एवं समाजिक धारा में जोड़ने वाले बंदियों को सरकार की ओर से ऋण देने की योजना के विषय में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर फैकेल्टी श्रवण कुमार झा, गेस्ट फैकेल्टी प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments