नगर निगम समस्तीपुर के सफाई कर्मचारियों की मनमानी से आमजन बेहाल 12 बजे में कुड़ा-कचरा के उठाव होने से सड़क मार्ग पर बन जाती हैं जाम की समस्या

 नगर निगम समस्तीपुर के सफाई कर्मचारियों की मनमानी से आमजन बेहाल 12 बजे में कुड़ा-कचरा के उठाव होने से सड़क मार्ग पर बन जाती हैं जाम की समस्या

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट




दोपहर में सफाईकर्मियों द्वारा कचरा उठाव किये जाने के कारण लगी केईइंटर कॉलेज रोड-काशीपुर-समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर घंटों जाम
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई,2022) । समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र वासियों को इन दिनों नगर निगम के सफाईकर्मियों की मनमानी का डंश झेलना पड़ रहा हैं। बताया जाता है कि जिस कुड़े कचरे का उठाव सुबह सबेरे हो जाना चाहिए उसे सफाई कर्मचारियों द्वारा दोपहर के समय उठाया जा रहा है। जिसके कारण सड़क मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों के साथ साथ पैदल यात्रियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करने के साथ साथ दुर्गंध लेते हुए सड़क पर चलना मजबूरी बन जाता है।

इतना ही नहीं इससे सड़क मार्ग पर जाम की झाम की स्थिति से भी दो चार होने पर लोगों की मजबूर बन जाती हैं।

शहरवासियों का कहना है कि कुड़े-कचरे के ढ़ेर को अगर सफाई कर्मचारियों सुबह सबेरे ही उठाव कर लेते तो जाम की समस्या नहीं बनती।

ऐसा लगता है कि नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी अपनी कमी को छुपाने का कार्य करते है और इसकी मार शहर की जनता खाती है।

 
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित