राज्य स्वास्थ्य समिति से बेगूसराय के स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए मिला 15 स्वास्थ्य रक्षक वाहन के साथ ही एक शव वाहन जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा केन्द्रों के लिए किया रवाना

 राज्य स्वास्थ्य समिति से बेगूसराय के स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए मिला 15 स्वास्थ्य रक्षक वाहन के साथ ही एक शव वाहन जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा केन्द्रों के लिए किया रवाना


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


15 एंबुलेंस एवं 01 शव वाहन को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना

बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई, 2022 )। जिला सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय बेगूसराय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दिनांक 26 जुलाई, 2022 के माध्यम से मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना से बेगूसराय जिले को प्राप्त कुल 15 एंबुलेंस एवं 01 शव वाहन को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री सुशांत कुमार, सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कुमार सिंह, डीपीएम श्री शैलेश चंद्रा, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी श्री भुवन कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी आदि मौजूद थे।


इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना से बेगूसराय जिले को प्राप्त कुल 15 अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस एवं 01 शव वाहन प्राप्त हुए हैं जिसे सिविल सर्जन द्वारा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों को आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले में इन एंबुलेंसों की उपलब्धता से यहां की स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार होगा। इसके माध्यम से गंभीर रूप से बीमारग्रस्त मरीजों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों आदि को ससमय अस्पताल तक पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए इन एंबुलेंसों में से 08 एंबुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम तथा 07 एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित