24 घंटे एंबुलेंस सेवा के साथ ही अपनी 08 सूत्री मांगों को लेकर मिथिला स्टुडेंट युनियन ने अस्पताल परिसर में शुरू किया आमरण अनशन

 24 घंटे एंबुलेंस सेवा के साथ ही अपनी 08 सूत्री मांगों को लेकर मिथिला स्टुडेंट युनियन ने अस्पताल परिसर में शुरू किया आमरण अनशन


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट

उप स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर मिथिलाक्षर में नाम होना चाहिए अंकित अनशनकारी : मिथिला स्टुडेंट युनियन 

आमरण अनशन पर बैठे प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक यादव के समर्थन मे साथ बैठे लाल बाबु पासवान, कृष्ण मोहन झा 

बहेड़ी/दरभंगा,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 18 जुलाई 2022 ) । मिथिला स्टुडेंट युनियन बहेडी ईकाई के द्वारा विभिन्न समस्याओं सहित 08 सूत्री मांगों को लेकर बहेड़ी अस्पताल परिसर में अभिषेक यादव के नेतृत्व में आमरण अनशन की शुरुआत किया गया । आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी अभिषेक यादव के समर्थन में बैठे वक्ताओं ने कहा की हमारी मुख्य मांगे इस प्रकार है ।


बहेड़ी प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की नियुक्ति के साथ ही शुद्ध पेयजल का उत्तम व्यवस्था हो, 24 घण्टे सभी अस्पताल पर बिजली की सुविधा हो, गंभीर मरीज के लिए उप स्वास्थ्य से स्वास्थ्य केंद्र आने हेतु ऑक्सीजन की व्यवस्था के साथ ही प्रखंड के सभी पंचायत में 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो, सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र व अस्पताल पर आवश्यक दवाई 24 घंटे उपलब्ध हो, नियुक्त डॉक्टर/नर्स का प्रखंड स्तरीय रोस्टर जारी हो, सभी उप स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर मिथिलाक्षर में नाम अंकित होनी चाहिए।


आमरण अनशन पर बैठे प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक यादव के समर्थन में लाल बाबु पासवान, कृष्ण मोहन झा बैठे हुए है ।  मौके पर दरभंगा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, उदय नारायण झा, भच्छी पंचायत सामाजिक कार्यकर्ता कालीचरण यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संधीर यादव, गौत्तम चौधरी, प्रशांत कुमार, किशोरी प्रसाद, पवन कुमार सहित कई लोग उपस्थित थें।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित