आंगनवाड़ी केंद्र सं० 42 पर सेविका नुतन कुमारी द्वारा आयोजित किया गया सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम

 आंगनवाड़ी केंद्र सं० 42 पर सेविका नुतन कुमारी द्वारा आयोजित किया गया सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम


जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट


सेविका नुतन कुमारी ने पोषक क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि खाना खाने से पूर्व साबुन से या साफ पानी से दो बार हाथ धोये तथा घर एवं घर के बाहर साफ सुथरा रखें : नुतन कुमारी

बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 जुलाई, 2022)। बखरी प्रखंडान्तर्गत बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 42 इस्माईल नगर में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी सेविका नूतन कुमारी के द्वारा क्रय संबंधित आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया। इसके साथ ही स्कूल पूर्व शिक्षा, टीकाकरण, कोविड-19, बाल विवाह एवं शराबबंदी पर विस्तार से चर्चा किया।


इस दौरान सेविका ने उपस्थित पोषक क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि खाना खाने से पूर्व साबुन से या साफ पानी से दो बार हाथ धोये तथा घर एवं घर के बाहर साफ सुथरा रखें ताकि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके।

मौके पर सहायिका सलिया देवी,विकास मित्र संघ के नगर अध्यक्ष विपिन कुमार राम, नीतू देवी, बिंदु देवी, उषा देवी,बेबी देवी, सुनीता देवी, सोनी देवी, उर्मिला देवी, रंजीता देवी, निशा देवी, रंजू देवी, इंदु देवी, मनीषा देवी, कंचन देवी, आरती देवी, किरण देवी, ममता देवी, रिंकू देवी,ज्योति देवी के अलावे पोषक क्षेत्र के सम्मानित अभिभावक, जनप्रतिनिधि, महिलाएं, क्रय एवं विकास समिति के सदस्य मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित