ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में महाविधालयों में आयोजित किये जा रहे है स्वर्ण जयंती समारोह

 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में महाविधालयों में आयोजित किये जा रहे है स्वर्ण जयंती समारोह


जनक्रांति कार्यालय से नेहा कुमारी की रिपोर्ट

ए.पी.एस. एम कॉलेज बरौनी में नव नियुक्त अतिथि प्राध्यापकों के योगदान से अब महाविद्यालय के सभी विषयों के वर्ग शिक्षक हुऐ उपलब्ध : प्रो० मुकेश कुमार


ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत ए.पी.एस.एम कॉलेज में नए शिक्षकों के योगदान से बदला शैक्षणिक माहौल

बरौनी/बेगूसराय, बिहार ( संवाद जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जुलाई,2022)। ए.पी.एस.एम कालेज बरौनी में नव नियुक्त अतिथि प्राध्यापकों के योगदान के फलस्वरूप अब महाविद्यालय के सभी विषयों में शिक्षक उपलब्ध हो गए हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो० मुकेश कुमार ने बताया कि विगत दिनों विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय में खाली पड़े शिक्षक पदों को अतिथि शिक्षकों द्वारा प्रस्थापित करने की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सभी विभागों में शिक्षकों की नियुक्ति हो गयी है ।


ध्यातव्य हो कि हाल ही में महाविद्यालय में सभी प्रमुख  विषयों में पीजी की पढ़ाई भी आरंभ हुई है। जबकि  महाविद्यालय में 10 अतिथि शिक्षक वर्ष 2019 से कार्यरत  हैं, वही 14 नए अतिथि शिक्षकों के योगदान के बाद अब महाविद्यालय में 24 अतिथि शिक्षक हो गए हैं। इसके अलावे 10 नियमित शिक्षक महाविद्यालय में कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि भारत के स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के साथ साथ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर विविध कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किये जा रहे हैं जो आगामी 05 अगस्त तक चलेंगे।

महाविद्यालय स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं की रूपरेखा महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो० मनोज कुमार व महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० अनिंद्र शर्मा के नेतृत्व में तैयार की गई।

इन कार्यक्रमों में क्विज, संभाषण, और निबंध लेखन जैसी शैक्षणिक विधाओं के साथ - साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों यथा एथेलेटिक्स, वॉलीबाल मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इन कार्यक्रमों का संचालन प्रो० किरण कुमारी, डॉ० नन्दकिशोर पंडित, डॉ० ध्रुवदेव कुमार, डॉ० राजेश कुमार सुमन, डॉ० अभिषेक कुमार व प्रो० मोहन कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित