60 दिवसीय मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के 35 वें दिन महिला कल्याण संगठन द्वारा प्रशिक्षुओं के बीच कलर, ब्रश, नींव, पेपर कीट आदि किया गया वितरण वितरण

 60 दिवसीय मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के 35 वें दिन महिला कल्याण संगठन द्वारा प्रशिक्षुओं के बीच कलर, ब्रश, नींव, पेपर कीट आदि किया गया वितरण वितरण


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती अनुजा अग्रवाल को प्रेरणा कुमारी ने बुक मार्क देकर किया स्वागत


गुरु उस कुम्हार की तरह है और शिष्य मटके की तरह है। कुम्हार उस मटके में खोट निकालता है और उसमें जो कमी रहता है उसे सही करता है : अनुजा अग्रवाल

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई,2022)। आपके अंदर आत्मविश्वास हो तो आप उच्च शिखर पर पहुंच सकते हैं। उक्त बातें महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा अनुजा अग्रवाल ने मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षुओं को कलर कीट वितरण के दौरान कही।

उन्होंने गुरुओं का सम्मान करते हुए कही कि खुले आसमान में उड़ सकें, आपके अंदर की हुनर को बाहर निकाल सकें तथा आपके अंदर आत्मविश्वास जगा सकें वही गुरु है। "गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि-गढ़ि काढ़ै़ खोट, अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट"।

अर्थात गुरु उस कुम्हार की तरह है और शिष्य मटके की तरह है। कुम्हार उस मटके में खोट निकालता है और उसमें जो कमी रहता है उसे सही करता है। मटके के उपर से चोट मारता है और अंदर से सह देता है।

उसी प्रकार गुरु होते हैं जो आपको निखारने के लिए आपके कमी को निकालते हैं। बतादें कि नाबार्ड एवं औसेफा द्वारा संचालित 60 दिवसीय मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के 35 वें दिन महिला कल्याण संगठन द्वारा प्रशिक्षुओं के बीच कलर, ब्रश, नींव, पेपर किट आदि वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन औसेफा के निदेशक देव कुमार ने करते हुए महिला कल्याण संगठन को साधुवाद दिया। स्वागत गान खुशी राज, अदिति प्रिया, मोनिका कुमारी, अनुराधा द्वारा प्रस्तुत की गई।

अध्यक्षा श्रीमती अग्रवाल को प्रेरणा कुमारी ने बुक मार्क देकर स्वागत की तथा गायत्री कुमारी ने पेंटिंग उपहार स्वरूप भेंट की जिन्हें अध्यक्ष महोदया द्वारा प्रोत्साहन राशि देकर उनके हौसलों में उड़ान भर दी।

अन्य अतिथियों को मुस्कान, सौम्या सुमन, अदिति प्रिया, अन्नु शर्मा, मोनिका ने बुकमार्क देकर स्वागत की।

मौके पर जिला समन्वयक मनोज कुमार, प्रशिक्षक मधु देवी, संगठन के सदस्य नैन्सी जायसवाल, संगीता मीणा, पुनम प्रसाद, तनु, रिद्धी गुप्ता आदि ने संबोधित किया।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।
  

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित