पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड के आरोपियों को पश्चिम बंगाल के चंदननगर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

 पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड के आरोपियों को पश्चिम बंगाल के चंदननगर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


पश्चिमी बंगाल के हुगली से चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के चंदननगर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किऐ गए बिहार के पत्रकार सुभाष हत्याकांड के 03 अभियुक्त

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जुलाई,2022)। बेगूसराय जिला के बखरी थाना क्षेत्र के पत्रकार सुभाष कुमार के हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को पश्चिमी बंगाल के हुगली से चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के चंदननगर थाना पुलिस ने 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इन लोगों पर पत्रकार सुभाष कुमार गुप्ता की हत्या करने का आरोप है। बिहार के बेगुसराय जिले में घटना को अंजाम दिया था। यह तीनों आरोपी प्रियांशु (21), रोशन कुमार(22) व सौरव कुमार (18) खगड़िया थाना के अंतर्गत छोटारानी शाखापूरा ग्राम के निवासी बताऐ जाते है।

हत्या मामले की शिकायत बखरी थाना में दर्ज कराई गई हुई है। चंदननगर के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी की 03 संदिग्ध युवक गोस्वामी गंगा तट पर घूम रहे हैं। ख़बर पाकर पुलिस ने घटनास्थल से तीनों को हिरासत में लिया और उनसे पुछताछ शुरू किया।

पुछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि बीते 20 मई से हत्या के वारदात के बाद से फरार है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। आरोपी मध्य प्रदेश के कटनी, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा होते हुए पश्चिमी बंगाल के हुगली में आए हुए थे।


जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर चंदननगर पुलिस ने गिरफ्तार कर बेगूसराय पुलिस को सूचना दी है।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित