बाबा_सर्वेश्वर नाथ मंदिर_पटसा में सावन सोमवारी को लेकर मंदिर संचालकों की एक बैठक किया गया आयोजन

 बाबा_सर्वेश्वर नाथ मंदिर_पटसा में सावन सोमवारी को लेकर मंदिर संचालकों की एक बैठक किया गया आयोजन

जनक्रांति कार्यालय से राज्य ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट


अधिक से अधिक लोग मंदिर संचालन के लिए वार्षिक दैनिक पूजा में 2100 रुपैया से सहयोग करें। इसमें 365 सदस्यों को सदस्यता दी जाएगी जिसके द्वारा दैनिक पूजा पाठ किया जाएगा : रामकिशोर राय

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जुलाई, 2022) । समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंडान्तर्गत पटसा गांव स्थित बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर में मंदिर संचालकों की एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


इस अवसर पर श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । सर्वेश्वर धाम स्वंय सेवक संघ के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो तथा उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधा मंदिर के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।


सोमवारी के अवसर पर लगने वाली भीड़ के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया तथा शांतिपुर्ण मेला संचालन करने का निर्णय लिया गया। जिसकी अध्यक्षता नरेश्वर झा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राम किशोर राय जी के द्वारा एक प्रस्ताव रखा गया कि अधिक से अधिक लोग मंदिर संचालन के लिए वार्षिक दैनिक पूजा में 2100 रुपैया से सहयोग करें। इसमें 365 सदस्यों को सदस्यता दी जाएगी जिसके द्वारा दैनिक पूजा पाठ किया जाएगा। मंदिर के प्रबंधन कार्यकारिणी समिति का संस्था बनाने के लिए प्रयास शुरू किया जाए....


बैठक की अध्यक्षता करते हुए नरेश्वर झा के द्वारा आम आवाम को आवाह्न किया गया की अधिक से अधिक संख्या में युवा तथा ग्रामीण लोग मंदिर से जुड़े और अपने मंदिर की विकास में सहयोग करें ताकि सफलतापूर्वक मंदिर का संचालन तथा मेला का शांतिपूर्ण आयोजन किया जा सके।


इस अवसर पर जग्रनाथ झा, नरेंद्र झा, विदुर झा, विजय कुमार मिश्रा, अरुण कुमार मिश्रा, आशुतोष कुमार झा, देव नारायण पासवान, रामलाल पंडित, दुखन महतो, राजकुमार लाल, डॉक्टर गौड़ी , लाल मिश्रा, राजाराम साहू सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा राज्य ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित