भूमि विवाद को लेकर महिला को मिल रहा जान मारने की धमकी पीड़िता ने लगाई प्रेस से जान-माल की रक्षा की गुहार
भूमि विवाद को लेकर महिला को मिल रहा जान मारने की धमकी पीड़िता ने लगाई प्रेस से जान-माल की रक्षा की गुहार
जनक्रांति कार्यालय से नेहा कुमारी की रिपोर्ट
आवेदन पत्र लेकर जान -माल की रक्षा करने की प्रेस से गुहार लगाती पीड़िता रामकुमारी देवी
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2022 )। बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल में भूमि विवाद को लेकर महिला को मिल रहा है जान से मारने की धमकी । पीड़ित महिला रामकुमारी देवी ने अंचलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री जनता दरबार तक लगायी चक्कर लेकिन सारे जगह से निराश होकर थक हारकर न्याय दिलाने को लेकर पत्रकारों से लगाई गुहार ।
बताया जाता है कि पीड़िता राम कुमारी देवी का कहना है की विगत 08 साल से लिंटर तक मेरा घर बना हुआ हैं । लेकिन पड़ोसी छत ढलाई करने नही देते है । जबकि हमारा खतिआनी जमीन है ।
पीड़िता ने जिला प्रशासन से जान - माल की रक्षा करने की प्रेस के माध्यम से गुहार लगाई है। अब देखना यह है की जिला प्रशासन क्या कदम उठाती हैं।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments