श्री कृष्ण गौशाला में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गौ आश्रय स्थल का किया गया उद्घाटन

 श्री कृष्ण गौशाला में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गौ आश्रय स्थल का किया गया उद्घाटन


जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ नेहा कुमारी की रिपोर्ट


पुरानी, ​​अनुत्पादक और परित्यक्त गायों को पारंपरिक गौशालाओं में आश्रय देना भारत में एक प्राचीन प्रथा है।गायों को देश की हिंदू बहुसंख्यक आबादी द्वारा देवी के रूप में पूजा जाता है : बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान

बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जुलाई, 2022)।  श्री श्रीकृष्ण गौशाला बखरी में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर गौ आश्रय स्थल का उद्घाटन पदेन अध्यक्ष बखरी एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता व वरिष्ठ समाजसेवी सज्जन कुमार नेमानी के द्वारा संयुक्त रूप से बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व एसडीपीओ रामचंद्र राम, सचिव कैलाशचन्द्र शर्मा सहित सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्त्ता व गौशाला समिति के सदस्यों के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

उद्घाटन उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा की पुरानी, ​​अनुत्पादक और परित्यक्त गायों को पारंपरिक गौशालाओं में आश्रय देना भारत में एक प्राचीन प्रथा है। गायों को देश की हिंदू बहुसंख्यक आबादी द्वारा देवी के रूप में पूजा जाता है। 

आश्रयों को जनता, व्यवसायों द्वारा वित्त पोषित किया जाता है, जिसमें कॉर्पोरेट परोपकार, धर्मार्थ समाज, मंदिर ट्रस्ट और सरकार शामिल हैं। यही कारण है कि भारत दूध का सबसे बड़ा उत्पादक है। बखरी गौशाला का अपना गौरवपूर्ण इतिहास रहा है यहां के लोगों ने पूरी एकजुटता के साथ सीचने का काम किया है वो सम्पूर्ण बेगूसराय के लिए प्रेरक है। मैं भी बखरी गौशाला को सींचने में हरसंभव सहयोग दूंगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पदेन अध्यक्ष व बखरी एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत संस्कृति का विस्तार असीम है। विश्व भारतीय संस्कृति ही ऐसी है कि जिसमें मानव मात्र ही नहीं सृष्टि की सभी वस्तुएँ पूजनीय और नामस्कृत्य माना गया है। जिसमें गौ माता के महत्व को विशेष रूप से रेखांकित किया गया है। बखरी गौशाला भी आपसी सहयोग से नित्य नये आयाम  रच रही है। आगे भी बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा।


पूर्व एसडीपीओ रामचंद्र राम ने पूराने दिनों को याद करते हुए बखरी में समाजिक व विकासात्मक कार्य में सहयोगात्मक भूमिका निभाने की प्रसंसा करते हुए कहा कि अम्बेडकर चौक और आज गौशाला का स्वरूप दिख रहा है वो बखरी वासियों के प्रतिबद्घता का ही प्रतीक है उदीप्तमान है।
गौ आश्रय स्थल निर्माण में महत्वपूर्ण सहयोग निभाने वाले सज्जन नेमानी ने कहा कि गौशाला के विकास और गाय के रखरखाव के लिए जितना बेहतर प्रयास होगा किया जायेगा ताकि बखरी गौशाला सम्पूर्ण राज्य में अव्वल दर्जा के रूप में जाना जाय।कार्यक्रम संचालन मनोहर केशरी ने किया।

वहीं कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, कांग्रेस नेता कमलेश कंचन, प्रो आनंद चंद्र झा,विजय नेमानी, मनोरंजन वर्मा, प्रवीण कुमार,रामदयाल केशरी, राजो साह, विवेक खेतान, राजीव वर्मा, पार्षद नीरज नवीन, अधिवक्ता गौरव कुमार,  श्याम भगेङिया, सुशील अग्रवाल, पुस्तकालय के अध्यक्ष कोशल किशोर क्रांति, प्रशांत सोनी, श्रवण साह, सचिन केशरी,आदि सहित सैकड़ो की संख्या महिलाएं व क्षेत्र के गणमान्य आमजन मौजूद हुए।अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव कैलाशचन्द्र शर्मा ने किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान के साथ नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित