यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रांची अंचल के क्षेत्र महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत पधारे क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर

 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रांची अंचल के क्षेत्र महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत  पधारे क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर 


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पचास हज़ार का मुद्रा ऋण ग्राहक ऑनलाइन सुविधा द्वारा बिना शाखा गए ले सकते हैं : ज्ञान रंजन सारंगी

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 जुलाई,2022)। जिले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, रांची अंचल के क्षेत्र महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत  क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर पधारे । 

जहाँ उनका स्वागत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार साईं, अग्रणी जिला प्रबंधक पी. के. सिंह एवं मुख्य प्रबन्धकों ने किया। इस कार्यक्रम के अंर्तगत क्षेत्र महाप्रबंधक ने तेरह जिलों से आये सभी शाखा प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए केंद्रीय कार्यालय के विज़न पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और सभी को अपने सितंबर तिमाही की सौ प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने को कहा।

अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने कहा कि सरकार द्वारा तकनीक को बढ़ावा देने पर बल दिया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पचास हज़ार का मुद्रा ऋण ग्राहक ऑनलाइन सुविधा द्वारा बिना शाखा गए ले सकते हैं। इसके साथ ही यूनियन पर्सनल ऋण बैंक के यू मोबाइल एप्प के द्वारा घर बैठे लिया जा सकता है। उनके आगमन पर विशेष ऋण शिविर का आयोजन यू एन पैलेस में किया गया।

जिसमें 221 जीविका समूहों के बीच तीन करोड़ तीस लाख पचास हजार रुपये का ऋण वितरित किया गया। मुख्यमंत्री परिवहन योजना में 10 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। पशुपालन के क्षेत्र में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 112 लोगों को ऋण दिया गया। स्वरोजगार के लिए मुद्रा योजना एवं प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 52 लोगों को स्वीकृति पत्र दिया गया। विशेष ऋण शिविर में कुल 13.7 करोड़ का ऋण वितरित किया गया।

इस ऋण शिविर में क्षेत्र प्रमुख श्री साईं द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि यूनियन बैंक ज़िले का अग्रणी बैंक इस जिले के विकास में बैंक अपना अहम योगदान निभा रहा है। अग्रणी जिला प्रबंधक पी.के. सिंह ने कहा कि बैंक इस जिले के प्रत्येक परिवार को बैंकिंग सुविधा का लाभ दें और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी लोगों को बताएं। वित्तीय समावेशन योजना बैंकों के क्रियाकलापों का एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्र रहा है, जिसमें सामाजिक सुरक्षा योजनांतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, नेशनल पेंशन स्कीम, प्रधानमंत्री जनधन योजनाओं का लाभ प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर बल दिया।

उन्होंने बताया कि वितीय वर्ष 2021-22 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का वार्षिक साख योजना (ए.सी.पी.) का लक्ष्य के अनुरूप 83.85 प्रतिशत, एसीपी कृषि में 92.69 प्रतिशत, एसीपी ओपीस में 130.10 प्रतिशत, एसीपी एमएसएमई में 86.67 प्रतिशत, एसीपी टीपीएस में 95.65 प्रतिशत रहा। मार्च 2022 तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का जमा साख अनुपात 59.11 प्रतिशत रहा। इस मौके पर जीविका दीदियों ने अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा करते हुए ये बताया कि किस प्रकार से बैंक और जीविका उनके जीवन में परिवर्तन लाये है। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा प्रभारी प्रीति प्रिया ने किया।

मौके पर उप क्षेत्र प्रमुख अंजनी कुमार, डीपीएम जीविका गणेश पासवान, मुख्य प्रबन्धक मनोज कुमार, सुजीत कुमार, रामानुज, सुनील कुमार, अभिमीत कुमार, सुनील कुमार सिंह, रवि भूषण सिंह, ब्रजभूषण तिवारी, एलडीएम कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक मो. शफी, कल्पना कुमारी, अर्पिता, अमित वत्स, प्रीति चौधरी, मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार, अतुल कुमार, नरेंद्र नाथ, रवि कुमार, अमरेश कुमार  मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार, अभिनव प्रकाश एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित