बिहार का सब से महंगा अंचल है समस्तीपुर सदर यहाँ दाखिल खारिज के नाम पर देने होते है अंचल में अवैधानिक मोटी रकम

 बिहार का सब से महंगा अंचल है समस्तीपुर सदर यहाँ दाखिल खारिज के नाम पर देने होते है अंचल में अवैधानिक मोटी रकम


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र मोहम्मद जमशेद की रिपोर्ट


अंचल कार्यालय की मनमानी क्रियाकलापों से आमजन है परेशान

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन मोहम्मद जमशेद संवाद सूत्र)। आपको बताते चले कि जिले के समस्तीपुर सदर अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज के नाम पर मोटा रकम का उगाही किया जाता है और यदि रकम नहीं दिया गया तो कोई न कोई खामी दिखा कर आवेदन को निरस्त कर दिया जाता है ।

ऑनलाइन दाखिल खारिज का आवेदन करने के बाद यदि राजस्व कर्मचारी से संपर्क किया जाता है तो कभी घर पर तो कभी कार्यालय का चक्कर खिलवाया जाता है । उसके बाद जब दाखिल खारिज याचिकाकर्ता थक जाता है तो फिर उसके बाद मोटी रकम का डिमांड (मांग) किया जाता है ।

अगर रकम दे दिया जाए तो बड़ी आसानी से कोई गलत तरीके से भी जमीन हासिल किया हुआ है तो उसका दाखिल खारिज कर दिया जाता है, और अगर रकम नही दिया गया तो सही दस्तावेज भी है तो उसे निरस्त कर दिया जाता है और अगर इसकी शिकायत किसी वरीय पदाधिकारी को दिया जाता है तो वहां भी कोई सुनवाई नही होती है और अगर राजस्व कर्मचारी के बारे में अंचल अधिकारी को इसकी शिकायत की जाती है तो वो भी गोल मटोल बात कर टाल मटोल करते रहते है ।

जिसके कारण भूमालिक परेशान नजर आते हैं।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र मोहम्मद जमशेद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments