पूर्व राज्य सभा सांसद पूर्व राष्ट्रपति के विदाई समारोह के साक्षी बनें और वर्तमान राष्ट्रपति से उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुलाकात की
पूर्व राज्य सभा सांसद पूर्व राष्ट्रपति के विदाई समारोह के साक्षी बनें और वर्तमान राष्ट्रपति से उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुलाकात की
जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नव निर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को शपथ ग्रहण के पहले पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के.सिन्हा ने दी फूलों के गुच्छ भेंटकर हार्दिक बधाई
समाचार डेस्क/नई दिल्ली,भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जुलाई,2022)। कायस्थ शिरोमणि और पूर्व राज्य सभा सांसद श्री आर. के. सिन्हा ने कल भारत के राष्ट्रपति पद से विरमित होने वाले राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के विदाई समारोह के साक्षी बने और आज नवनिर्वाचित राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व उन्हें उनकी जीत की हार्दिक बधाई सशरीर उपस्थित होकर उनके अस्थायी निवास पर दी।
अजीत सिन्हा जी के पर्सनल Whattsapp नंबर पर भेजे गये संदेश में उन्होंने जो कुछ भी लिखकर भेजा वह उसी रूप में यहां पर उल्लिखित की जा रही है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि "कल मैं देहरादून विद्यालय में था और कुछ लोगों को समय दे रखा था ।
सुबह तैयार हो रहा था, उसी समय पटना से फोन आया कि उप राष्ट्रपति श्री वैंकय्या नायडू जी ने आमंत्रण भेजा है जो कल शाम को मिला है और आज (यानि) सोमवार को शाम को ही संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी का विदाई समारोह है जिसमें मैं भी आमंत्रित हूँ । कल आनन-फानन में विदाई समारोह का साक्षी बनने को आना पड़ा।
आज सुबह सोचा कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को भी शपथ ग्रहण के पूर्व बधाई दे दी जाय।
सुबह जब राष्ट्रपति जी के अस्थाई आवास पर पहुंचा तब अच्छी - खासी भीड़ थी, माननीय द्रौपदी मुर्मू जी मुझे पूरा समय देकर अलग से मिलीं और कुशल क्षेम पूछा! विनम्रता और वात्सल्य की साक्षात् मूर्ति हैं हमारी राष्ट्रपति महोदया, ऐसी उद्गार माननीय श्री आर. के. सिन्हा जी ने व्यक्त की।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र अजीत सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments