राष्ट्रीय अमन महासंघ के सर महासंघ दिग्दर्शक ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा - अर्चना कर राष्ट्र में शांति हेतु काशी विश्वनाथ से की प्रार्थना

 राष्ट्रीय अमन महासंघ के सर महासंघ दिग्दर्शक ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा - अर्चना कर राष्ट्र में शांति हेतु काशी विश्वनाथ से की प्रार्थना


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट


राष्ट्रीय अमन महासंघ के प्रमुख कर्ता-धर्ता में से एक मुंबई निवासी अशोक सिन्हा


राष्ट्र के कई गंभीर मुद्दों पर गंभीर चर्चा - परिचर्चा कर राष्ट्रीय अमन महासंघ की होने वाली आगामी मीटिंग पर भी निर्णय ली गई :अजीत सिन्हा

वाराणसी,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जुलाई, 2022)। अपने दो दिवसीय वाराणसी प्रवास के दौरान राष्ट्रीय अमन महासंघ के सर महासंघ दिग्दर्शक अजीत सिन्हा ने वाराणसी स्तिथ काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विशेश्वर नाथ का रुद्राभिषेक और जलाभिषेक कर देश में सुख - शांति हेतु प्रार्थना की और गंगा आरती में शामिल होकर उसके साक्षी बनें।
इसके पूर्व राष्ट्रीय अमन महासंघ के प्रमुख कर्ता-धर्ता में से एक मुंबई निवासी अशोक सिन्हा जी से वाराणसी स्थित होटल प्लाजा इन में अजीत सिन्हा जी ने संस्था के रजिस्ट्रेशन के साथ राष्ट्र के कई गंभीर मुद्दों पर गंभीर चर्चा - परिचर्चा कर राष्ट्रीय अमन महासंघ की होने वाली आगामी मीटिंग पर भी निर्णय ली गई ।

जिसमें ये सुनिश्चित की गई कि आगामी मीटिंग इस वर्ष के सितम्बर माह में 15 तारीख से पहले मुंबई में ही अशोक सिन्हा जी के आतिथ्य में ही होगी। जिसकी घोषणा वे 10 अगस्त से पहले उनके मुंबई पहुंचने के बाद करेंगे और यह कार्यक्रम एक दिवसीय होगी। जिसमें लॉजिंग - फूडींग और मीटिंग में होने वाली सभी खर्च अशोक सिन्हा जी के द्वारा वहन की जा जाएगी। मीटिंग के पश्चात दूसरे दिन ही रजिस्ट्रेशन संबंधित सभी कार्रवाईयों के पूर्णिकरण के पश्चात् आवेदन की प्रति को अपने निजी वकील के माध्यम से संबंधित विभाग को सौंपी जाएगी और रजिस्ट्रेशन आने के बाद बिना देर किये 80 जी और एफ. आर.सी.ए. हेतु अप्लाई की जायेगी ताकि लोगों को डोनेशन देने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और उन्हें सरकार द्वारा मानक रिबेट का लाभ मिल सके।


इस बात पर भी सहमती बनी कि देश के अधिक से अधिक राज्यों के प्रतिनिधि इस महत्तवपूर्ण मीटिंग के सहभागी बनें और उन्हें राष्ट्रीय अमन महासंघ की मुख्य बॉडी में स्थान मिले लेकिन अधिकारियों सहित अधिकतम 51 राष्ट्र भक्तों को ही इसमें स्थान मिलेगी और सभी बिन्दुओं और मुद्दों पर मीटिंग में कार्यकारिणी गठन कर उनकी सहमति ली जाएगी और संस्था में पूर्ण रूप से पारदर्शिता रहे इसका भरपूर ख्याल रखा जाएगा ताकि राष्ट्रीय अमन महासंघ अपने उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति हेतु अनवरत रूप से कार्य कर सके और अपने सामाजिक दायित्वों को पूर्ण कर अपनी पहचान बना सके।
नेताजी सुभाष सेना के गठन और उसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगामी वर्ष के नेताजी सुभाष जयंती पर मीटिंग कर निर्णय ली जाएगी और रजिस्ट्रेशन की कारवाई को पूर्ण की जाएगी। विदित हो कि यह संस्था राष्ट्रीय अमन महासंघ की ओर से एक क्रांतिकारी विंग के रूप में कार्य करेगी।


ठीक इसी तरह अमन हिंद फौज की भी गठन सह रजिस्ट्रेशन इसके उपरांत की जाएगी।
वाराणसी शहर भ्रमण के दौरान अजीत सिन्हा जी को भीषण जाम की स्थिति को सामना करना पड़ा और स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था के अन्तर्गत उन्हें पैदल भी चलना पड़ा लेकिन बाबा विशेश्वर परिसर के जीर्णोद्धार से वे काफी खुश नजर आये जिसमें चारो तरफ भक्तिमय वातावरण चार चाँद लगा रही थी। मंदिर के न्यास बोर्ड की व्यवस्था काफी काबिल - ए - तारीफ थी जिसका श्रेय मोदी - योगी जी के जोड़ी को ही जाता है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित