आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अपर महानिदेशक पटना नैयर हसनैन खाॅं ने बरौनी थाना का किया औचक निरीक्षण

 आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अपर महानिदेशक पटना नैयर हसनैन खाॅं ने बरौनी थाना का किया औचक निरीक्षण


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


संवेदनशील कार्यों को तत्परता से निपटाए, जनता की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो : नैयर हसनैन खॉं

बरौनी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जुलाई, 2022 )।  आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अपर महानिदेशक पटना नैयर हसनैन खाॅ ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को बरौनी थाना का औचक निरीक्षण किया ।

उन्होंने अपराध नियंत्रण से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों का अवलोकन किया । निरीक्षण के दौरान आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण एवं संवेदनशील एरिया को तत्परता से निराकरण करने का निर्देश दिया ।

प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा बरौनी एक औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते यहाँ अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है एवं अनेक उद्योगों का क्रियान्वयन हो रहा है । जहां शीघ्र समस्याओं का निराकरण करने की आवश्यकता है । जहाँ  साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की जरूरत है।

निरीक्षण के दौरान बेगूसराय खगड़िया के  डीआईजी सत्यवीर सिंह, एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीपीओ सदर अमित कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह से आगे की योजना एवं रणनीति से संबंधित विषयों पर समीक्षात्मक बैठक की । करीब डेढ़ घंटे तक अपराध नियंत्रण सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु विचार विमर्श किए ।

उन्होंने बरौनी थाना की क्रियाकलाप पर  प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा यहां अच्छी टीम है तथा अच्छा कार्य हो रहा है । मौके पर  एसआई कामेश्वर सिंह सुधांशु भूषण सीमा कुमारी संजय कुमार मनोज कुमार सुधीर कुमार बिंदेश्वरी पासवान विश्वजीत कुमार सुनील कुमार आदि उपस्थित थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रकाशित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित