व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर के सेशन हाजत प्रभारी सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह हुए सेवानिवृत्त साथियों ने पाग पहनाकर दी भावभीनी विदाई

 व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर के सेशन हाजत प्रभारी सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह हुए सेवानिवृत्त साथियों ने पाग पहनाकर दी भावभीनी विदाई


जनक्रांति कार्यालय से विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट


फुल-माला-गुलदस्ता के साथ ही मिथिला परंपरा अनुसार पाग चादर से सेवानिवृत्ति उपरांत एएसआई सत्येन्द्र सिंह को हाजत प्रभारी जेके पांडे ने संयुक्त रूप से की विदाई

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई,2022)। व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर के सेशन हाजत प्रभारी सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

सत्येंद्र सिंह सन 1996 में बिहार पुलिस में नियुक्त हुए थे और एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर थे सत्येंद्र सिंह हाजीपुर मुजफ्फरपुर , पटना , रोहतास , समस्तीपुर में बिहार पुलिस में सराहनीय कार्य किया।

सेवानिवृत्ति के बाद सेशन हाजत का प्रभार कमल देव राय को दिया ।

विदाई समारोह में हवलदार वीर बहादुर सिंह , हवलदार महेंद्र टू डू, सिपाही रविंद्र कुमार सिंह , सत्येंद्र राम , विश्वनाथ प्रसाद , मंजू भारती , कुमारी अनिता यादव ,

सदर हाजत प्रभारी जेके पांडे ने संयुक्त रूप से फूल का गुलदस्ता, माला, पाग, चादर देकर सतेंद्र सिंह को सम्मानित कर समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय से सेशन हाजत से भावभीनी विदाई दी गई।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से विधि ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments