यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दस दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

 यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दस दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


बंदियों को मशरुम उत्पादन करने की विधि सिखने से उनके जीवन में बदलाव आयेगा : अमरेंद्र कुमार

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  द्वारा संचालित आरसेटी के अंतर्गत दिया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया : अशोक कुमार


इस प्रशिक्षण का मूख्य उद्देश्य बंदियों को स्वरोजगार से जोड़ना है। जो कारा से मुक्त होने के पश्चात कम लागत में मशरुम उत्पादन कर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन सकते हैं: देव कुमार

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई,2022)। मंडल कारा के बापू सभागार में यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दस दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रभारी उपाधीक्षक अमरेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में किया गया।
उन्होंने आरसेटी को साधुवाद देते हुए कहा कि बंदियों को मशरुम उत्पादन करने की विधि सिखने से उनके जीवन में बदलाव आयेगा।


इस अवसर पर निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कारा प्रशासन के सकारात्मक पहल से बंदियों को मशरूम बनाने का प्रशिक्षण दिया गया हैl


यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  द्वारा संचालित आरसेटी के अंतर्गत दिया गया है।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया।
औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मूख्य उद्देश्य बंदियों को स्वरोजगार से जोड़ना है।

जो कारा से मुक्त होने के पश्चात कम लागत में मशरुम उत्पादन कर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन सकते हैं।


प्रशिक्षण में शामिल सभी बंदियों का परीक्षा लेकर प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर फैकेल्टी श्रवण कुमार झा आदि थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित