आर.सी.एस.एस कॉलेज बीहट में संगीत, गीत , वाद विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता की गई आयोजित
आर.सी.एस.एस कॉलेज बीहट में संगीत, गीत , वाद विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता की गई आयोजित
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट
रंगोली में प्रज्ञा कुमारी बी.ए. कॉम की छात्रा प्रथम, शिवानी कुमारी बी.एस.सी द्वितीय एवं रोमा कुमारी तृतीय स्थान किया प्राप्त
बरौनी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जुलाई, 2022) । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्वर्ण जयंती समारोह एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर राम चरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय बीहट के सभागार में बुधवार के दिन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० मनोरंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शास्त्रीय संगीत लोक गीत, वाद विवाद एवं रंगोली की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
रंगोली में प्रज्ञा कुमारी बी०कॉम की छात्रा प्रथम, शिवानी कुमारी बी एस सी द्वितीय एवं रोमा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया । निर्णायक मंडल में डॉ० निगार आरा, डॉ० कुमारी मंजू सिंह, एवं डॉ० आशा कुमारी सिन्हा थी।
वाद विवाद प्रतियोगिता में स्वाति कुमारी, प्रथम सुरुचि कुमारी द्वितीय एवं सृष्टि कुमारी , तृतीय स्थान प्राप्त किया । रूस, युक्रेन युद्ध का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर बच्चों ने जमकर वाद विवाद किया।
वहीं निर्णायक मंडल में प्रो० सरोजानंद झा, प्रो० अनमोल कुमार एवं प्रो० हरिनारायण सिंह , वहीं शास्त्रीय संगीत में निशु कुमारी इंटर की छात्रा ने प्रथम स्थान द्वितीय कृष्णानंद कुमार , आरती कुमारी तृतीय, एवं रानी कुमारी चतुर्थ स्थान प्राप्त कर संगीत के प्रति सम्मान को बरकरार रखा। निर्णायक मंडल में आचार्य सुदामा गोस्वामी,अशोक कुमार पासवान,एवं लक्ष्मी प्रसाद यादव थे ।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो विद्या सिंह थे । मंच संचालन प्रो० अनमोल कुमार ने किया । वहीं मौके पर प्रो० अरविंद कुमार, प्रो० अशोक कुमार, प्रो० सुरेंद्र प्रसाद, प्रो० हेमंत कुमार, प्रो० आशुतोष शरण, प्रो० नंदन सिंह, प्रो० बिजली सिंह, नूतन कुमारी, रितु कुमारी , प्रो० मनीष कुमार, विष्णुदेव दास, प्रो राधे कृष्ण सिंह , प्रो० नूर हसन, प्रो० राणा संग्राम सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments