मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मद्य निषेध विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई आहूत

 मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मद्य निषेध विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई आहूत


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


बैठक में सभी थाना अध्यक्ष/थाना प्रभारी/ ओपी अध्यक्ष/ ओपी अधिकारी एवं मद्य निषेध के सभी स्तर के पदाधिकारी व कर्मी ALTF के कर्मचारी के साथ कार्यशाला का आयोजन करने का पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को दिया गया निर्देश

नीरा निर्माण/उत्पादन एवं विक्री हेतु समस्तीपुर जिले में जीविका के अच्छे  कार्यों/प्रयासों को देखते हुए जीविका द्वारा किए गए कार्यों की अपर मुख्य सचिव ने की सराहना

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जुलाई,2022)। समस्तीपुर जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति सं० : 01 दिनांक 8 जुलाई 2022 के माध्यम से मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि के० के० पाठक, अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना की अध्यक्षता में मद्य निषेध विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई।


उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर, आयुक्त के सचिव, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (शिकायत निवारण), कारा अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर, दलसिंहसराय, रोसरा एवं पटोरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर मुख्यालय, रोसड़ा, दलसिंहसराय, पटोरी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, विशेष कार्य पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, भूमि सुधार उप समाहर्ता दलसिंहसराय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता एवं सभी पीठासीन पदाधिकारी, सभी 10 एएलटीएफ के सदस्य उपस्थित थे।


वहीं बैठक में माननीय अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए एवं बैठक में पीपीटी के माध्यम से मुख्य बिंदु प्रस्तुत किए गए:
01. बैठक में उपस्थित उत्पाद के पीपी द्वारा दिए गए प्रतिवेदन, जिसमें कुल वादों का निष्पादन की संख्या की समीक्षा की गई।
02. किसी के शराब पीने के पहली घटना अगर संज्ञान में आता है, तो उसे धारा 37 के तहत जेल भेजने का प्रावधान है। अगर वह व्यक्ति पुलिस का सहयोग कर शराब बेचने वाले के बारे में बताता है, या किस माध्यम से उसने शराब प्राप्त किया है की भी जानकारी अगर पुलिस को देता है तो उसे नियमानुसार जुर्माना राशि वसूल कर नियमानुसार छोड़ने का निदेश दिया गया।
दूसरी बार भी शराब पिया हुआ पकड़ा जाता है, तो उसपर नियमानुसार दंड की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
03. सभी थाना अध्यक्ष/थाना प्रभारी/ ओपी अध्यक्ष/ ओपी अधिकारी एवं मद्य निषेध के सभी स्तर के पदाधिकारी व कर्मी ALTF के कर्मचारी के साथ कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को दिया गया।
04. शराबबंदी लोगों को अक्षरश: पालन करना चाहिए, जिससे संबंधित अन्य बुराइयां भी कम हो जाती है।
05. सप्लाई चैन को तोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। बतलाया गया कि बिहार में शराब व्यवसाई को शराब कहां से आता है, किस लोगों की इसमें भागीदारी है, सारे बिंदुओं पर गहन जांच कीजिए।


06. हर प्रखंड में ड्रोन की सहायता से छापेमारी करने का निर्देश अधीक्षक मद्य निषेध को दिया गया।
ALTF एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम को भी प्रतिदिन छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
07. अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा बतलाया गया कि नाका लगाकर छापेमारी करने पर पारदर्शिता बढ़ती है, लोग दूसरे तरह के भी और असामाजिक कार्यों को करने से डरते हैं एवं असमाजिक तत्त्व सजग हो जाते हैं। ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से जांच समय-समय पर करते रहना है।
08. वैसे इलाके/क्षेत्र /समाज/टोले/ मोहल्ले, जिसमें शराब का निर्मा, नशीली वस्तुओं का निर्माण आदि होता है , वैसे जगहों पर मास्टर प्लान बनाकर सघन छापेमारी करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था भी की जाएगी।


पीपीटी के माध्यम से साझा किए गए मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
01. Total arrest Bihar (daily average)
02. कुल कार्यरत बल (उत्पाद)
03. Month wise raid
04. Month wise arrests
05. Month wise country liquor seizure (in ltrs)
06. Month wise foreign liquor seizure (in ltrs)
07. Month wise total arrests (drinker & supplier) police
08. Role of special court- fine v/s jail
09. Month wise total seized vehicle
10. Daily raid-excise/police
11. Daily arrests-police

12. Month wise breath analyzer test report
13. Total raids vulnerable area
14. Call center summary report (month wise)


15. Raids done by ALTF
16. पीने वालों की निशानदेही पर गिरफ्तारी
17. धारा 37 के तहत जेल में बंद कैदी
18. Repeat offenders -changes by SCRB
19. जप्त शराब के विनिष्टिकरण के संबंध में कार्रवाई की समीक्षा (प्रारंभ से 5 जुलाई 2022 तक)
20. लंबित राजसात 22 अप्रैल 2022 तक
21. MSTC के माध्यम से वाहनों की नीलामी
22. Pending wish FSL
नीरा निर्माण/उत्पादन एवं विक्री हेतु समस्तीपुर जिले में जीविका के अच्छे  कार्यों/प्रयासों को देखते हुए जीविका द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई।
उपरोक्त जानकारी ईमेल से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित। 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित