नाबार्ड के सौजन्य से एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया उद्घाटन

 नाबार्ड के सौजन्य से एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया उद्घाटन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


एयरटेल पेमेंट बैंक में बचत खाता खोलवाकर बचत राशि पर आकर्षक ब्याज दर का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित : चंदन मिश्रा

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 जुलाई, 2022 )। समस्तीपुर जिला सरायरंजन प्रखंड के रायपुर में नाबार्ड के सौजन्य से एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का उद्घाटन डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया।

 
उन्होंने डिजिटल लेन-देन की जानकारी देते हुए कहा कि आर्थिक मामले में सही और गलत कदम की पहचान करनी चाहिए। बैंक किसी से ओटीपी, एटीएम पिन या पासवर्ड नहीं मांगता है।

 

इसलिए अपना एटीएम पिन, पासवर्ड एवं ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। एयरटेल पेमेंट बैंक के टीम लीडर चंदन मिश्रा ने  एयरटेल पेमेंट बैंक में बचत खाता खोलवाकर बचत राशि पर आकर्षक ब्याज दर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित