प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बखरी प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान की अध्यक्षता पंचायत समिति सभागार में की गई आयोजित

 प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बखरी प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान की अध्यक्षता पंचायत समिति सभागार में की गई आयोजित


जनक्रांति कार्यालय से द्वय बखरी संवाददाता पंकज कुमार के साथ नेहा कुमारी की रिपोर्ट


समय समय पर खाद दुकान की जाँच होनी चाहिए। जो भी दूकानदार कालाबाजारी में पकड़े जायगे उस दूकानदार के उपर कार्यवाही करते हुए लाईसेंस रद्द किया जाए : शिवचंद्र पासवान


कृषि पदाधिकारी पर आरोप लगाया कि सरकार को बदनाम करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा कालाबाजारी करवाया जाता है और किसानों को परेशान किया जाता है : कुन्दन कानू


मेरा देश कृषि प्रधान देश है यहां दो वक्त की रोटी भी नसीब होता है किसानों के बदौलत लेकिन किसान कभी खाद के लिए परेशान रहते हैं कभी सुखार से तो कभी बाढ़ग्रस्त से परेशान रहते हैं लेकिन सरकार और कृषि विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है : पंकज पासवान

बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जुलाई,2022) । बखरी प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बखरी प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान की अध्यक्षता पंचायत समिति सभागार में की गई आयोजित।


इस बैठक में सभी सदस्यों ने बारी बारी से किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा जैसे उर्वरक, सिचाई, एवं बीज और आदि समस्याओं पर विचार रखा। उसके बाद प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान ने गम्भीरता से लेते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सक्त हिदायत दिया हैं कि किसानों को समय पर यूरिया खाद, डीएपी खाद, पोटाश उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने की आपकी जिम्मेदारी है।

समय समय पर खाद दुकान की जाँच होनी चाहिए। जो भी दूकानदार कालाबाजारी में पकड़े जायगे उस दूकानदार के उपर कार्यवाही करते हुए लाईसेंस रद्द किया जाए। जिससे कालाबाजारी पर रोक लग सके।

वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य पंकज पासवान ने कहा कि मेरा देश कृषि प्रधान देश है यहां दो वक्त की रोटी भी नसीब होता है किसानों के बदौलत लेकिन किसान कभी खाद के लिए परेशान रहते हैं कभी सुखार से तो कभी बाढ़ग्रस्त से परेशान रहते हैं लेकिन सरकार और कृषि विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

 

वहीं अंचलाधिकारी के प्रतिनिधि को कहा गया कि प्रखंड क्षेत्र में कृषि भूमि योग करबा कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाए ताकि रकबा के अनुसार खाद उपलब्ध कराया जाय।

वहीं जिला परिषद  सदस्य, अमित कुमार देव, जिला परिषद घनश्याम राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन कानू ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कृषि पदाधिकारी पर आरोप लगाया कि सरकार को बदनाम करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा कालाबाजारी करवाया जाता है और किसानों को परेशान किया जाता है।

बैठक में शामिल प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः राजद सुरेश यादव, काँग्रेस शांति झा, राष्ट्रीय लोजपा विद्यानंद ठाकुर, बेगूसराय वी आई पी रामचंद्र सहनी, जाप मिथलेश कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र जीतू, किसान सत्यजीत कुमार सिंह, रामनरेश चौधरी, आदि लोग उपस्थित थे।


जनक्रांति कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बखरी द्वय संवाददाता नेहा कुमारी के साथ पंकज कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित