आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 144 के बच्चों के बीच सेविका मनीषा कुमारी ने पोशाक राशि का किया वितरण
आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 144 के बच्चों के बीच सेविका मनीषा कुमारी ने पोशाक राशि का किया वितरण
जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट
आंगनबाड़ी केन्द्र सं० 144 के बच्चों के बीच पोशाक राशि के वितरण समय रहें मौजूद प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान के साथ पंचायत समिति सदस्य विद्यानंद ठाकुर
बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त, 2022 ) । बखरी प्रखंड के चकहमिद पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 144 में बखरी प्रखंड शिवचंद्र पासवान की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा बच्चों के बीच पोशाक राशि मद्द की राशि वितरण किया गया।
मौके पर आंगनबाड़ी सेविका मनीषा कुमारी द्वारा प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान के साथ ही चकहमिद पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विद्यानंद ठाकुर के
कर कमलों द्वारा छात्र आदर्श कुमार, सुमित कुमार, प्रिंस राज, आयुष कुमार छात्राएं सुमन कुमारी, अनुष्का भारती, सोनाक्षी कुमारी, अनामिका कुमारी सहित
40 छात्र-छात्राओं के बीच आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 144 के बच्चों के बीच प्रति छात्र
400 रुपया पोशाक राशि के मद्द का वितरण किया ।
मौके पर बच्चे के माता-पिता सहित गणमान्यजन जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments