राटन पंचायत के सरपंच पति बाला पासवान पर ग्रामीण महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का पीड़ित परिवार ने पुलिस से मिलकर आर्थिक शोषण करने का लगाया आरोप
राटन पंचायत के सरपंच पति बाला पासवान पर ग्रामीण महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का पीड़ित परिवार ने पुलिस से मिलकर आर्थिक शोषण करने का लगाया आरोप
जनक्रांति कार्यालय से बखरी अनुमंडल ब्यूरो चीफ निशांत रंजन उर्फ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट
न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुऐ पीड़ित मोसमात चन्द्रकला देवी ने प्रेस से रुबरु होकर बतायी अपनी दुखदायी कहानियां
थाने को अवैधानिक 3000/- की राशि दिलवाते हुऐ दोनों भाई बहन को थाने से छुड़वाया। ग्रामीणों का कहना है की इस तरह से गरीबों पर सरपंच पति का शोषण जारी है ।
बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त, 2022 )। बखरी अनुमंडलान्तर्गत राटन पंचायत निवासी पीड़ित परिवार ने सरपंच पति बाला पासवान पर महिलाओं के साथ अपमानित भाषा का उपयोग करते हुऐ गाली ग्लौज करने का आरोप लगाते हुए आर्थिक शोषण दोहण करने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि बेगूसराय जिला के बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत राटन पंचायत का मामला है । बताया जाता है कि मोसमात चंद्रकला देवी पति स्वर्गीय रामानंद गोस्वामी वो अभिलाषा देवी, पुनीता देवी जो बेहद लाचार व गरीब परिवार की महिला है । वहीं मोसमात चन्द्रकला देवी को एक पुत्र है । मोसमात चंद्र कला देवी की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है । उसी स्थिति का लाभ सत्यनारायण गोस्वामी उठा रहा है ।
बताया जाता है कि उनलोगों ने पीड़िता के साथ जबरन कई बार पुर्व में भी मारपीट कर चुका है । मोसमात बुढ़ी को मारपीट करने में सत्यनारायण गोस्वामी के अलावा संजीत गोस्वामी , नीतीश गोस्वामी शामिल है। मार पीट के कारण पीड़िता मोसमात बेहोश हो गई।
मोसोंमात चन्द्रकला देवी ने बखरी थाना को आवेदन देकर न्याय की मांग की है ।
इसके साथ ही पीड़िता ने मारपीट संबंधित आवेदन ग्राम कचहरी के सरपंच को भी दिया गया । सरपंच महोदय पीड़ित के आवेदन पर विचार करते हुए फैसला न्याय करने के लिए पीड़िता को ग्राम कचहरी बुलाना था। लेकिन सरपंच साहेब द्वारा ग्राम कचहरी न बुलाकर सरपंच पति स्वयं आकर सत्यनारायण गोस्वामी इत्यादि के पक्ष में आकर पक्षपात करते हुऐ अभिलाषा देवी इत्यादि के साथ गाली ग्लौज किया।
जातीय रौब दिखाते हुऐ थाने को सूचना देकर पुलिस बुलाकर पुनीता देवी , अमित गोस्वामी को थाना भेजवाया और विरोधी के मेल में आकर बात आगे नहीं बढ पाये इसलिए थाने को अवैधानिक 3000/- की राशि दिलवाते हुऐ दोनों भाई बहन को थाने से छुड़वाया।
ग्रामीणों का कहना है की इस तरह से गरीबों पर सरपंच पति का शोषण जारी है । जिसे सुनने वाला कोई भी वरीय प्रशासनिक अधिकारी नहीं है। बाध्य होकर आज (प्रेस)से न्याय दिलाने की मांग की है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से बखरी अनुमंडल ब्यूरो चीफ निशांत रंजन उर्फ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।
Comments