फाइनेंस कंपनी कर्मी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या मौकाएवारदात से हुआ अपराधी फरार घटना की जांच में जुटी स्थानीय पुलिस

 फाइनेंस कंपनी कर्मी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या मौकाएवारदात से हुआ अपराधी फरार घटना की जांच में जुटी स्थानीय पुलिस


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


सीसीटीवी खंगालती सदर डीएसपी एवं फाइनेंस कर्मियों से की जा रही है पूछताछ सीसीटीवी में दिखता वाईक सवार अपराधी

बरौनी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त, 2022 ) । बरौनी थाना क्षेत्रातंर्गत एनएच 28 पर आर्या पेट्रोल पंप के निकट हीरो व बजाज कंपनी के फाइनेंस कर्मचारी को बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

जिसे फाइनेंस कर्मी के अन्य साथियों ने घायल युवक को पीएचसी बरौनी लाया । जहां से उसे बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय के ग्लोकल हॉस्पिटल भेज दिया गया । वहां के चिकित्सकों ने घायल फायनेंस कर्मी को मृत घोषित कर दिया ।

घटना के बाद बरौनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन को सौंप दिया ।

घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार, जीरोमाइल पुलिस इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कामेश्वर सिंह, थानाध्यक्ष राम उदय, पल्लव कुमार आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।

वहीं सदर डीएसपी अमित कुमार द्वारा  सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है । इस दौरान डीएसपी ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मी बिना किसी प्रशासनिक अनुमति से बिना नंबर वाले वाइक को पीछा करता रहता है जो बिल्कुल गलत है ।

इसी के कारण यह घटना घटी होगी । उन्होंने बताया कि पिपरा देवस के प्रशांत कुमार, निशांत कुमार बिहट मासलपुर के मोहित कुमार  तेघड़ा दुलारपुर के अनिल कुमार सिंह का करीब 28 वर्षिय पुत्र सितेश कुमार द्वारा हीरो स्प्लेंडर बिना नंबर की गाड़ी को पीछे से खदेड़ते हुए उक्त पेट्रोल पंप के निकट घेर लिया इसी क्रम में बाइक सवार  बदमाशों ने गोली चला दी जो सतीश कुमार के गर्दन में गोली लगी ।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है।जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होगा ।

वही फाइनेंस कंपनी कर्मियों से गहन पूछताछ की जा रही है। बहलहाल मृतक फायनेंस कर्मी के घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments