मंझौल में ताड़ी उतारने के दौरान ताड़ के पेड़ से गिर जाने के कारण हुई एक व्यक्ति की मौत

 मंझौल में ताड़ी उतारने के दौरान ताड़ के पेड़ से गिर जाने के कारण हुई एक व्यक्ति की मौत


जनक्रांति कार्यालय से मंझौल अनुमंडल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट


                  बिलाप करते मृतक के परिजन

जिला परिषद सदस्या ने बताया पीड़ित परिवार के लिए घटना दुर्भाग्यपूर्ण

आधुनिक युग में भी ताड़ी उतार कर परिवार का भरण-पोषण करने वाला परिवार

मंझौल/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त, 2022)। रविवार को ताड़ी उतारने के लिए ताड़ के पेड़ पर चढ़े एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत पेड़ से गिरने के कारण हो गई ।
जानकारी के अनुसार उक्त घटना मंझौल ओपी क्षेत्र के मंझौल पंचायत 03 की है। बताया जाता है मृतक की पहचान उक्त पंचायत के वार्ड 14 निवासी स्व० बनारसी चौधरी के 42 वर्षीय पुत्र रामविलास चौधरी के रूप में की गई है। इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


परिजनों के चित्कार से हर किसी की आंखें नम दिखी। सूत्रों की मानें तो मृतक को दो बेटी तथा दो बेटा है । इसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है।


मौके पर जिला परिषद सदस्य ममता कुमारी , मंझौल पंचायत 03 के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साहनी पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दे रहे हैं। जिला परिषद सदस्या ने बताया पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिलाया जाएगा. वहीं जिला पदाधिकारी से पीड़ित महादलित की श्रेणी वाली गरीब परिवार को नियमानुकूल सहयोग करने की मांग की ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा मंझौल अनुमंडल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित